Thursday, April 24, 2025

TOP NEWS

एसडीएम शहपुरा की नई...

डिंडौरी : 23 अप्रैल, 2025एसडीएम शहपुरा श्री ऐश्वर्य वर्मा ने शहपुरा व मेंहदवानी...

पीथमपुर : धनंड प्रीमियम...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) डीपीएल लीग के सीज़न 3 में से 2 पर...

पीथमपुर : नगर पालिका...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) पीथमपुर/शासन द्वारा चलाए जा रहे जल गंगा संवर्धन अभियान...

इंदौर : ट्रैफिक पुलिस...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) सड़क सुरक्षा के प्रति अनोखे अंदाज़ में किया लोगों...
Homeमध्य प्रदेशभोपाल : एमपी में मासूम के दुष्कर्मी-हत्यारे को मृत्युदंड, बच्ची का शव...

भोपाल : एमपी में मासूम के दुष्कर्मी-हत्यारे को मृत्युदंड, बच्ची का शव छिपाने पर मां-बहन को भी सख्त सजा

  • Death sentence to rapist-murderer एमपी की राजधानी भोपाल में एक मासूम के दुष्कर्मी हत्यारे को फांसी की सजा सुनाई गई है। बच्ची का शव छिपाने पर उसकी मां-बहन को भी सख्त सजा दी गई।

एमपी की राजधानी भोपाल में एक मासूम के दुष्कर्मी हत्यारे को फांसी की सजा सुनाई गई है। बच्ची का शव छिपाने पर उसकी मां-बहन को भी सख्त सजा दी गई। हत्यारे अतुल भालसे ने 5 साल की बच्ची से दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी थी। भोपाल के शाहजहांनाबाद में यह वारदात हुई थी। मंगलवार को कोर्ट ने बच्ची के अपहरण, दुष्कर्म और जघन्य हत्या के लिए आरोपी अतुल भालसे को दोषी करार देते हुए फांसी की सजा सुनाई। दुष्कर्मी हत्यारे की मां और बहन को भी दोषी ठहराते हुए दोनों को 2-2 साल कैद की सजा सुनाई गई है।

भोपाल की विशेष न्यायाधीश कुमुदिनी पटेल ने यह फैसला सुनाया है। घटना 24 सितंबर 2024 को घटी थी। 5 साल की बच्ची का अपहरण कर अतुल भालसे ने उसके साथ दुष्कर्म किया और बाद में गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी थी।

बच्ची के गायब हो जाने पर इलाके में बवाल मच गया था। पुलिस ने गहराई से जांच की और उसी मल्टी के एक बंद फ्लैट से बच्ची का शव बरामद कर लिया। फ्लैट में रहने वाले अतुल निहाले, उसकी मां बसंती बाई और बहन चंचल भालसे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

शाहजहांनाबाद पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ स्पेशल कोर्ट में चालान पेश किया था। इसमें डीएनए जांच रिपोर्ट, मेडिकल रिपोर्ट भी प्रस्तुत की। बच्ची की हत्या से पहले अतुल ने उसके साथ रेप किया था जिसकी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी पुष्टि हुई।

पुलिस के समक्ष तीनों आरोपियों ने अपने गुनाह कबूल कर लिए थे। अतुल ने पुलिस को बताया कि सूनी गली में बच्ची दिखी तो उसने बुलाया और कमरे में ले जाकर रेप किया। इसके बाद गला घोंट कर मासूम को मार डाला और शव को पलंग के नीचे छिपा दिया। बहन चंचल और मां बसंती को अतुल की करतूत पता चल गई लेकिन उन्होंने पुलिस को बताने की बजाए बच्ची की लाश को टंकी में छिपाने में मदद की। दुष्कर्मी, हत्यारे अतुल भालसे के खिलाफ खरगोन में भी छेड़खानी, चोरी जैसे अपराधों के आधा दर्जन केस दर्ज हैं।

नारायण शर्मा
नारायण शर्मा
एन टी वी टाइम न्यूज में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लिए काम करता हूं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments