Saturday, April 19, 2025

TOP NEWS

शिवपुरी : एसपी ऑफिस...

शिवपुरी: एक दलित परिवार ने अपने गांव के एक शख्स पर जबरन उसका...

सागर : दुकानों में...

मध्य प्रदेश के सागर जिले के सनौधा गांव में शनिवार को दो पक्षों...

छतरपुर : तीन पहिया...

छतरपुर शहर के छत्रसाल चौक क्षेत्र में एक शराबी विकलांग व्यक्ति को अपनी...

कोरबा : मालिक को...

14 अप्रैल को गुर्जर और उसके सहयोगी मुकेश शर्मा ने दोनों श्रमिकों पर...
Homeमध्य प्रदेशइंदौर : युवक ने रच दी खुद के अपहरण की कहानी महंगे...

इंदौर : युवक ने रच दी खुद के अपहरण की कहानी महंगे शौक और कर्ज उतारने के लिए दो दोस्तों के साथ , जानिए पूरा मामला

( संवाददाता आशीष जवखेड़कर )

महंगे शौक और कर्ज से परेशान युवक ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर अपनी ही अपहरण की झूठी कहानी रच दी, अपने ही पिता से एक लाख रुपए की डिमांड की थी। भंवरकुआ पुलिस ने तीनों युवको को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। दरअसल इंदौर के भंवरकुआं पुलिस को सीधी के रहने वाले श्रीराम गुप्ता ने फोन कर सूचना दी थी कि मेरे बेटे को किसी ने अपहरण कर लिया है और एक लाख रुपए की डिमांड की जा रही है।

वहीं इस पूरे मामले को पुलिस द्वारा संज्ञान में लेते हुए तुरंत एक टीम गठित कर आरोपियों की तलाश में लगाई गई थी। इसी दौरान पुलिस द्वारा नंबर को ट्रेस करते संदिग्धों से पूछताछ करते हुए दो लड़के आरुष अरोरा और तेजवीर सिंह जो कि भंवरकुआ थाना क्षेत्र के ही रहने वाले है। जब पुलिस द्वारा दोनों लकड़ों से पूछताछ की गई तो अपहरण की घटना खुद सतीश गुप्ता ने अपने दोनों दोस्तों के साथ मिलकर रची थी और अपने ही पिता को अपहरण की सूचना दोस्तों से फोन कर दिलवाई थी।

अपहरणकर्ताओं ने सतीश गुप्ता को छोड़ने के बदले में एक लाख रुपए की डिमांड की थी। वहीं सतीश गुप्ता से पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि अपने महंगे शौक ,और कर्ज ज्यादा हो जाने की वजह से खुद के अपहरण की झूठी कहानी अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर रची थी। बहरहाल पुलिस ने सतीश गुप्ता और उसके दोनों दोस्तों को हिरासत में ले कर पूछताछ शुरू कर दी है। इस मामले में एसीपी देवेंद्र सिंह धुर्वे ने बताया की सतीश आईपीएल में सट्टा भी खेलता है और कर्ज हो चुका है पहले भी परिवार बालों से वह कई बहाने बना कर पैसे ले चुका है पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार किया है।

नारायण शर्मा
नारायण शर्मा
एन टी वी टाइम न्यूज में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लिए काम करता हूं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments