- ( संवाददाता प्रकाश सिंह सिसोदिया )
- दूर दूर से आने वाले अनुयायियों के लिए सभीसर्व सुविधाएं शासन स्तर पर जुटाई जाएंगी दलित महाकुंभ, एक लाख लोगों के आने की संभावना
महू/14 अप्रैल को बाबा साहेब आंबेडकर स्मारक पर देश भर से श्रद्धालुओं का तांता लगा रहेगा। इस बार एक लाख लोगों के आने की बात कही जा रही है। इस महोत्सव को लेकर मंगलवार को तहसील कार्यालय में बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक को पर एसडीएम राकेश परमार ने बताया कि आज हुई बैठक में जनप्रतिनिधियों के साथ ही सामाजिक कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। बाबा साहेब आंबेडकर की जयंती हर साल की तरह इस बार भी धूमधाम से मनाई जाएगी। बाहर से आने वाले अनुयायियों के लिए शासन स्तर पर व्यवस्था और सुविधाएं जुटाई जा रही है। सोशल कार्यकर्ताओं से आए सुझावों को अमल में लाकर इस महोत्सव को और अधिक सुविधाओं से परिपूर्ण किया

वही आज तहसील कार्यालय पर शहर के गणमान्य नागरिक एवं प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें जनपद अध्यक्ष सरदार मालवीय,भाजपा के नगर अध्यक्ष पीयूष अग्रवाल,शैलेश गिरजे, धर्मेंद्र गहलोत,आदि उपस्थित थे साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों में एसडीम राकेश परमार,तहसीलदार विवेक सोनी,एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी,एसडीओपी दिलीप सिंह चौधरी,थाना प्रभारी राहुल शर्मा एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित है एसडीएम प्रमाण ने बताया कि 14 अप्रैल को डॉ भीमराव अंबेडकर की जन्म जयंती पर बाबा साहब के अनुयायियों को भोजन, खाने एवं रहने की समुचित व्यवस्था प्रशासन द्वारा की जाएगी साथ ही भीषण गर्मी में जगह-जगह ठंडा पानी की व्यवस्था जगह-जगह इंस्टॉल लगाई जाएगी साथ ही भाजपा के नेता एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित हुए