( संवाददाता प्रकाश सिंह सिसोदिया )
- महू में 10 हजार गायों के लिए गोशाला बनेगी 20 हेक्टेयर में होगा निर्माण संचालन इंदौर निगम करेगी, सीएम ने किया भूमिपूजन
महू प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर महू पहुंचे और महू के आशापुरा स्थित वन भूमि पर 10,000 गायों वाली गौशाला बनाई जाने के लिए गौशाला का भूमि पूजन किया उन्होंने कहा कि हमारी सरकार किसानों की आय बढ़ाने के साथ-साथ दूध उत्पादन भी बढ़ाने का काम करेगी इसी के तहत इस गौशाला का आज भूमि पूजन इंदौर नगर निगम के नेतृत्व में किया गया

इस मोखे पर महू विधायक सु श्री उषा ठाकुर कविता पाटीदार दिनेश सिंह चौहान एवं बड़ी संख्या भाजपा नेता मौजूद रहे