जिला बैतूल
मुलताई में अधिवक्ता संघ ने एसडीएम को दिया ज्ञापनः तहसील कार्यालय में शौचालय और यूरिनल की सफाई की रखी मांग
रिपोर्टर ✍️अविनाश तायवाड़े
मुलताई। तहसील कार्यालय में पुरुष और महिला शौचालय की नियमित सफाई नहीं हो रही है। इससे वकीलों और उनके मुवक्किलों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अधिवक्ता संघ ने इस मुद्दे को लेकर एसडीएम अनीता पटेल और नगर पालिका उपयंत्री योगेश आनेराव को शुक्रवार को ज्ञापन सौंपा है। अधिवक्ता संघ ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द सफाई की समुचित व्यवस्था की जाए। उन्होंने चेतावनी दी है कि मामले पर जल्द कार्रवाई हो वर्ना वे विरोध प्रदर्शन करेंगे।
न्यायालय में रोजाना करीब 250 वकील और उनके मुंशी आते हैं। तहसील कार्यालय में शौचालय और यूरिनल की सफाई नियमित नहीं होने से गंदगी और दुर्गंध फैली रहती है। मच्छरों की समस्या भी बनी रहती है। इसके अलावा पानी की भी उचित व्यवस्था नहीं है। सी.एस.चंदेल अधिवक्ता संघ अध्यक्ष