Monday, April 21, 2025

TOP NEWS

बड़वारा : बिलायत कला...

( संवाददाता मोहम्मद एजाज ) बड़वारा:- कटनी जिले के बड़वारा थाना क्षेत्र के विलायत...

कानपुर : नवीन लग्जरी...

( संवाददाता विशाल सैनी ) कानपुर-जेसिया इंफ्रा ने रविवार को...

कानपुर : जौहर एसोसिएशन...

( संवाददाता विशाल सैनी ) कानपुर–आज एम,एम,ए, जौहर फैन्स एसोसिएशन...

कानपुर : आर्य समाज...

( संवाददाता विशाल सैनी ) कानपुर-आर्य समाज हरजेन्द्र नगर कानपुर...
Homeदेशमेरठ : मुर्गा काटने के नाम पर चाकू खरीदे, प्रेमी संग बीयर...

मेरठ : मुर्गा काटने के नाम पर चाकू खरीदे, प्रेमी संग बीयर पी, बाथरूम में धड़ और हाथ काटे… मेरठ हत्याकांड की पूरी कहानी

  • मेरठ में सौरभ हत्याकांड की चर्चा पूरे देश में हो रही है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पुलिस ने पूरे हत्याकांड का पता लगा लिया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में मेरठ एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने पूरी

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करने वाली महिला की पूरी करतूत सामने आ गई है। पुलिस ने पूरा घटनाक्रम पता लगा लिया है कि किस तरह मुस्कान ने लंदन से लौटने के बाद पति को कोफ्ते की सब्जी में नींद की गोलियां मिलकर सुलाया और फिर चाकू से हत्या कर दी।

पुलिस ने पूरा हत्याकांड का खुलासा करते हुए दोनों आरोपियों (महिला और उसके प्रेमी) को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को कोर्ट में पेश किया गया जहां 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

मेरठ हत्याकांड की पूरी कहानी… प्यार में धोखा, फिर खौफनाक मर्डर

  • मेरठ एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि सौरभ ने 2016 में मुस्कान रस्तोगी से लव मैरिज की थी। शादी के बाद दोनों परिवार से अलग रह रहे थे। इसी दौरान मुस्कान को अपने साथ पढ़ने वाले एक युवक से प्यार हो गया।
  • मुस्कान ने तभी से अपने पति को धोखा देना शुरू कर दिया था। 2023 में सौरभ लंदन गया, तो मुस्कान बिना किसी रोक टोक के प्रेमी साहिल शुक्ला से मिलने लगी। इसी दौरान दोनों ने सौरभ को जान से मारने की प्लानिंग बना ली थी।
  • इस बीच, सौरभ ने बताया कि वह मुस्कान का जन्मदिन मनाने के लिए लंदन से मेरठ आ रहा है। यह बात मुस्कान ने अपने प्रेमी को बताई और फिर दोनों ने सौरभ को रास्ते से हटाने की प्लानिंग पर काम शुरू कर दिया।
  • मेरठ लौटने पर एक दिन सौरभ कोफ्ते की सब्जी लेकर आया। मुस्कान ने सब्जी में नींद की गोलियां मिलाकर खिला दी। रात 12 बजे तक सौरभ गहरी नींद में चला गया था। मुस्कान ने प्रेमी को घर बुला लिया। दोनों ने पहले बीयर पी।
  • मुस्कान मुर्गा काटने के नाम पर कुछ चाकू बाजार से लेकर आई थी। दोनों ने मिलकर इन्हीं चाकू से सौरभ की हत्या की। इसके बाद प्रेमी साहिल, शव लेकर बाथरूम में गया। वहां सिर धड़ से अलग किया और दोनों बाजू भी काटकर अलग किए।
  • मुस्कान ने ऑनलाइन शॉपिंग कर बड़ी पॉलीथिन थैली मंगवाई। दोनों ने मिलकर धड़ एक बड़ी पेटी में रखा, जबकि कटा हुआ सिर और दोनों हाथ पॉलीथिन में रखे। पॉलीथिन लेकर प्रेमी बाहर गया, लेकिन उसे कहीं भी फेंकने की जगह नहीं मिली।
  • प्रेमी पॉलीथिन लेकर फिर मुस्कान के पास आ गया। इसके बाद कबाड़ी के यहां से बड़ा ड्रम लाया और सीमेंट भी खरीदी। लाश के चारों टुकड़ों को ड्रम में डालकर सीमेंट भर दी।
  • (मुस्कान के पिता और माता)

हत्या के बाद शिमला चले गए

हत्याकांड को अंजाम देने के बाद साहिल शुक्ला और मुस्कान शिमला चले गए। लौटने पर मुस्कान की बेटी पीहू पापा से वीडियो कॉल पर बात करने की जिद करने लगी। इसके बाद मुस्कान टूट गई। उसने अपनी मां और पिता को हत्याकांड की जानकारी दी। मां-पिता थाने गए और शिकायत दर्ज करवाई। इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

मेरठ में पत‍ि की हत्या कर शव के चार टुकड़े कर ड्रम में सीमेंट से सील करने वाली मुस्कान की मां ने कहा कि दामाद सौरभ तो मुस्कान से अंधा प्यार करता था लेकिन हमारी लड़की ही बदतमीज निकली। मुस्कान व उसके प्रेमी साहिल शुक्ला को फांसी की सजा मिलनी चाहिए। अच्छा होता कि वह पैदा ही नहीं होती। अब सौरभ की निशानी समझकर पीहू की अच्छी परवरिश करेंगे।

मुस्कान के लिए परिवार, नौकरी और संपत्ति छोड़ दी थी

मुस्कान की मां कविता ने बताया कि मुस्कान के लिए सौरभ ने अपनी नौकरी और परिवार के साथ ही करोड़ों की संपत्ति छोड़ दी थी। उसके बाद भी मेरी बेटी बदतमीज निकली और बेहद प्यार करने वाले पति को छोड़ साहिल के चक्कर में पड़ गई। उसने मुस्कान को नशे का आदी बना दिया।’

नारायण शर्मा
नारायण शर्मा
एन टी वी टाइम न्यूज में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लिए काम करता हूं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments