Friday, July 18, 2025

TOP NEWS

स्वच्छता में फिर नबंर-1...

स्पेन/भोपाल : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गुरुवार को स्वच्छ सर्वेक्षण...

इंदौर क्राइम ब्रांच ने...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) मध्य प्रदेश की इंदौर क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई करते...

बुरहानपुर : हिंदू छात्राओं...

मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के निमाड़ वेली स्कूल प्रबंधन पर छात्रों के...

मंडला : दोहरे हत्याकांड...

मंडला जिले के घुघरी थाना क्षेत्र के सलवाह चौकी के गांव छाता घुरघुट्टी...
Homeमध्य प्रदेश"ये दारोगा अब डकैत हो गया है", पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ.गोविंद सिंह...

“ये दारोगा अब डकैत हो गया है”, पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ.गोविंद सिंह सभा में भड़के

दीपक तिवारी
भिंड: मध्यप्रदेश विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. गोविंद सिंह एक बार फिर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में हैं. सभा में उन्होंने पुलिस को लेकर अपशब्दों की बौछार की. डॉ. गोविंद सिंह ने मछंड चौकी प्रभारी पर गंभीर आरोप लगाए. दरअसल, भिंड के लहार विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले मच्छंड में 02 फ़रवरी को पवन राजावत नाम के युवक की ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से दबकर मौत हो गई थी, जिसको लेकर मृतक के परिजनों ने उसकी मौत का जिम्मेदार मछंड थाना प्रभारी और उनके निजी गुर्गों को बताया था.

ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से युवक की मौत का मामला

पीड़ित परिजनों का आरोप है “दारोगा के प्राइवेट गुर्गों ने रेत से भरी ट्रॉली समझकर पवन के ट्रैक्टर का पीछा किया, जिसके चलते अनियंत्रित होकर उसकी ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई और उसकी मौत हो गई.” इसके बाद डॉ.गोविंद सिंह ने पुलिस के ख़िलाफ़ आंदोलन कर मछंड चौकी का घेराव किया. ये प्रदर्शन मृतक के परिवार को मुआवजा दिलाने के लिए किया गया. घेराव के बाद मंच सभा को भी डॉ.गोविंद सिंह ने संबोधित किया. संबोधन में उन्होंने मछंड चौकी प्रभारी पर गंभीर आरोप लगते हुए अपशब्द कहे.

निशाने पर रहे मछंड चौकी प्रभारी

डॉ. गोविंद सिंह ने मछंड चौकी प्रभारी रविंद्र तोमर के लिए गैंग चलाने वाला डकैत, रेत चोरी कराने वाला चोर, पुलिस के नाम पर कलंक जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया. उन्होंने कहा “ये हमारे पास सिफारिश के लिए आया था कि मछंद थाना प्रभारी बनवा दो, सबसे तारीफ़ सुनी थी. कार्यकर्ता भी कहते थे कि ये थाना प्रभारी अच्छा आदमी है, कर्तव्य के लिए कर्मठ है तो मैंने भी तत्कालीन एएसपी से सिफारिश की, उस समय एसपी ने उन्हें सचेत किया था कि मुझे समझ में नहीं आया. लेकिन अब आया है. वास्तव में ये जनसेवा के नाम पर लूट सेवा कर रहा है.” बता दें कि कांग्रेस के आंदोलन की अगुआई कर रहे डॉ. गोविंद सिंह ने पवन राजावत की मौत के बाद पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे की मांग रखते हुए ज्ञापन भी एसडीएम को सौंपा है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments