रीवा में एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसमें एक युवक युवती को गंदी गालियां देकर पीट रहा है.
रीवा : रीवा शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक युवक ने युवती की पिटाई की. सरेबाजार बेखौफ युवक युवती को पीट रहा है और लोग तमाशा देख रहे हैं. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बाइक से आए युवक ने गालीगलौज करते हुए युवती के बाल खींचे और एक के बाद एक 14 थप्पड़ मारे. इस दौरान पास खड़े लोग चुपचाप तमाशा देखते रहे. किसी ने बचाने की जहमत नहीं उठाई.
युवती का मोबाइल फोन भी तोड़ दिया
युवती से पिटाई की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. ये घटना शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत ढेकहा मोहल्ले में स्थित चौपाटी की है. मामले के अनुसार एक युवक बाइक से उतरता है. वह पहले युवती को धमकाता है. इसके बाद गालीगलौच करते हुए उसके बाल पकड़कर खींचने लगता है. इस दौरान युवक और युवती के बीच नोकझोंक बढ़ जाती है. इसके बाद युवक ने युवती पर थप्पड़ों की बारिश कर दी. युवक ने युवती का मोबाइल छीना और जमीन पर पटक तोड़ दिया.
एसपी बोले-मामले की पड़ताल करा रहे हैं
इसके बाद जब युवती वहां से जाने लगी तो युवक ने दौड़कर फिर उसका पीछा किया. इसके बाद भी किसी ने उसे बचाने की कोशिश नहीं की. इस मामले में एसपी विवेक सिंह का कहना है “वायरल वीडियो के अधार पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी. इस मामले पर जैसे ही फरियादी की ओर से शिकायत होगी तो कार्रवाई की जाएगी. पता लगाया जा रहा है युवक और युवती कौन हैं और कहां रहते हैं, दोनों के बीच किस बात को लेकर विवाद हुआ.”