देहरादून के लच्छीवाला टोल प्लाजा के पास आज बेकाबू डंपर ने एक के बाद एक कई गाड़ियों को रौंद डाला। इससे हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई। एक गाड़ी बुरी तरह चकानाचूर हो गई है। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। पुलिस वाहनों में फंसे लोगों को निकालकर अस्पताल पहुंचाने में जुटी हुई है।
बेकाबू डंपर ने एक के बाद एक कई गाड़ियों को कुचल डाला। ये घटना आज सुबह उत्तराखंड के देहरादून में लच्छीवाला टोल प्लाजा के पास घटी है। बताया जा रहा है कि रेत से भरा एक तेज रफ्तार डंपर आज हाईवे पर काल बनकर दौड़ा। उसने एक के बाद एक कई वाहनों को टक्कर मार दी। एक कार खंभे और डंपर के बीच बुरी तरह कुचल गई। सूचना मिलते ही तीन एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई थी। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। इस हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। एसपी जया बलूनी के मुताबिक वाहनों में फंसे लोगों को निकालने के लिए एसडीआरएफ और पुलिस निकाल रही है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। हादसे की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है।