विदिशा के पास दो बाइक राख के रूप में मिलने से सनसनी फैल गई. एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड से जांच.
विदिशा: विदिशा जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर शमशाबाद रोड स्थित नामाखेड़ी कोटरा में एक खेत के पास दो जली मोटरसाइकिलें मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू की. पुलिस ने किसी की हत्या की आशंका के मद्देनजर आसपास के कई खेतों की तलाशी ली, लेकिन ऐसा कुछ नहीं मिला, जिससे किसी की हत्या की बात साफ हो सके. तारगांव में पुलिस ने कई लोगों से पूछताछ की है. बताया जाता है कि ये मामला गोतस्करी से जुड़ा हो सकता है.
स्कूल में बांधे गए 40 मवेशी गायब
ग्रामीणों के अनुसार शुक्रवार को गांव के 40 मवेशियों को सरकारी स्कूल में एकत्रित किया गया था. आशंका जताई जा रही है कि इन मवेशियों को रात में तस्करी के लिए ले जाया जाना था, लेकिन किसी कारणवश ये साजिश विफल हो गई. शनिवार सुबह जब गांव वालों ने सरकारी स्कूल के पास दो जली हुई मोटरसाइकिलें देखीं तो सूचना पुलिस को दी. करारिया थाना प्रभारी काजी जमील ने मौके पर जांच की. पुलिस ने मौके से कुछ साक्ष्य जमा किए हैं. जांच के दौरान यह भी सामने आया कि एक संगठन के लोग भी उस रात गांव में पहुंचे थे.
3 संदिग्धों को तलाश रही है पुलिस
ग्रामीणों का कहना है मवेशी फसलों को नुकसान पहुंचा रहे थे. इसलिए उन्हें स्कूल परिसर में बांध दिया गया था. लेकिन एक दिन बाद ही सारे मवेशी गायब दिखे. इस मामले में सीएसपी अतुल सिंह के साथ ही एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड ने घटनास्थल से फिंगरप्रिंट और अन्य सबूत जुटाए. पुलिस ने बताया कि अब तक 3 संदिग्धों के नाम सामने आए हैं. पुलिस ने इनकी तलाश शुरू कर दी है. पुलिस ने संदिग्धों के मोबाइल लोकेशन ट्रेस की एक संदिग्ध की लोकेशन भोपाल के आसपास मिली. करारिया थाना प्रभारी काजी जमील ने बताया “जब तक तीनों से पूछताछ नहीं हो जाती, तब तक खुलासा नहीं किया जा सकता.”