Saturday, April 19, 2025

TOP NEWS

पीथमपुर : 1 मई...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय प्रबंधक श्रीनिवास द्विवेदी...

छतरपुर पुलिस ने 12...

छतरपुर पुलिस लाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस हॉल में लोगों की खुशी की ठिकाना नहीं...

जबलपुर : एमपी में...

एमपी में एक के बाद एक फर्जी डॉक्टरों की कहानी सामने निकल कर...

नीमच : पति-पत्नी कर...

नीमच/मध्य प्रदेश के नीमच जिले के मनासा थाना क्षेत्र के गांव मालाहेडा निवासी...
Homeमध्य प्रदेशविदिशा के पास खेत में जली मिली 2 बाइक, गो तस्करी की...

विदिशा के पास खेत में जली मिली 2 बाइक, गो तस्करी की आशंका, 3 संदिग्धों की तलाश

विदिशा के पास दो बाइक राख के रूप में मिलने से सनसनी फैल गई. एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड से जांच.

विदिशा: विदिशा जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर शमशाबाद रोड स्थित नामाखेड़ी कोटरा में एक खेत के पास दो जली मोटरसाइकिलें मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू की. पुलिस ने किसी की हत्या की आशंका के मद्देनजर आसपास के कई खेतों की तलाशी ली, लेकिन ऐसा कुछ नहीं मिला, जिससे किसी की हत्या की बात साफ हो सके. तारगांव में पुलिस ने कई लोगों से पूछताछ की है. बताया जाता है कि ये मामला गोतस्करी से जुड़ा हो सकता है.

स्कूल में बांधे गए 40 मवेशी गायब

ग्रामीणों के अनुसार शुक्रवार को गांव के 40 मवेशियों को सरकारी स्कूल में एकत्रित किया गया था. आशंका जताई जा रही है कि इन मवेशियों को रात में तस्करी के लिए ले जाया जाना था, लेकिन किसी कारणवश ये साजिश विफल हो गई. शनिवार सुबह जब गांव वालों ने सरकारी स्कूल के पास दो जली हुई मोटरसाइकिलें देखीं तो सूचना पुलिस को दी. करारिया थाना प्रभारी काजी जमील ने मौके पर जांच की. पुलिस ने मौके से कुछ साक्ष्य जमा किए हैं. जांच के दौरान यह भी सामने आया कि एक संगठन के लोग भी उस रात गांव में पहुंचे थे.

3 संदिग्धों को तलाश रही है पुलिस

ग्रामीणों का कहना है मवेशी फसलों को नुकसान पहुंचा रहे थे. इसलिए उन्हें स्कूल परिसर में बांध दिया गया था. लेकिन एक दिन बाद ही सारे मवेशी गायब दिखे. इस मामले में सीएसपी अतुल सिंह के साथ ही एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड ने घटनास्थल से फिंगरप्रिंट और अन्य सबूत जुटाए. पुलिस ने बताया कि अब तक 3 संदिग्धों के नाम सामने आए हैं. पुलिस ने इनकी तलाश शुरू कर दी है. पुलिस ने संदिग्धों के मोबाइल लोकेशन ट्रेस की एक संदिग्ध की लोकेशन भोपाल के आसपास मिली. करारिया थाना प्रभारी काजी जमील ने बताया “जब तक तीनों से पूछताछ नहीं हो जाती, तब तक खुलासा नहीं किया जा सकता.”

नारायण शर्मा
नारायण शर्मा
एन टी वी टाइम न्यूज में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लिए काम करता हूं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments