Saturday, April 19, 2025

TOP NEWS

पीथमपुर : 1 मई...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय प्रबंधक श्रीनिवास द्विवेदी...

छतरपुर पुलिस ने 12...

छतरपुर पुलिस लाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस हॉल में लोगों की खुशी की ठिकाना नहीं...

जबलपुर : एमपी में...

एमपी में एक के बाद एक फर्जी डॉक्टरों की कहानी सामने निकल कर...

नीमच : पति-पत्नी कर...

नीमच/मध्य प्रदेश के नीमच जिले के मनासा थाना क्षेत्र के गांव मालाहेडा निवासी...
Homeमध्य प्रदेशविदिशा : MP में दिल दहलाने वाली घटना! पैसे देने से इनकार...

विदिशा : MP में दिल दहलाने वाली घटना! पैसे देने से इनकार किया तो किन्‍नरों ने अपडाउनर को पीट-पीटकर मार डाला, चलती ट्रेन से फेंका

  • आदर्श ने पैसे देने से इनकार कर दिया तो किन्नरों ने उसकी जेब में हाथ डाल दिया। जब आदर्श ने इसका विरोध किया तो कोच में मौजूद 8 से 10 किन्नरों ने उस पर हमला कर पिटाई शुरू दी। उसे नीचे पटक कर उसके ऊपर कूदे, कपड़े उतारकर उसके मुंह पर बैठ गए।

विदिशा। विदिशा के वार्ड 6 अयोध्या बस्ती में रहने वाले 23 साल के आदर्श विश्वकर्मा की ट्रेन में किन्नरों ने पीट पीटकर हत्या कर दी। घटना 13 मार्च की है, ट्रेन के अंदर पिटाई का वीडियो भी वायरल हो गया जिसमें दिख रहा है कि कुछ किन्नर युवक को नीचे गिराकर उसके ऊपर कूद रहे हैं। कपड़े उतारकर उसके ऊपर बैठ रहे हैं। हैरानी की बात है कि घटना को सात दिन गुजर चुके लेकिन पुलिस ने अब तक इस मामले में गिरफ्तारी तो दूर हत्या का प्रकरण तक दर्ज नहीं किया।

  • मृतक आदर्श विश्‍वकर्मा।
  • मृतक के भाई सोहन ने बताया कि उनका भाई भोपाल हमीदिया रोड पर एक इलेक्ट्रिक दुकान में काम करता था, वह रोजाना ट्रेन से अपडाउन करता था।
  • मृतक के भाई सोहन ने बताया कि उनका भाई भोपाल हमीदिया रोड पर एक इलेक्ट्रिक दुकान में काम करता था, वह रोजाना ट्रेन से अपडाउन करता था।
  • 13 मार्च की रात को वह भोपाल से गोडवाना एक्सप्रेस से घर आ रहा था, तभी भोपाल से ट्रेन में चढ़े किन्नरों ने उससे पैसे मांगे।
  • आदर्श ने पैसे देने से इनकार कर दिया तो किन्नरों ने उसकी जेब में हाथ डाल दिया। जब आदर्श ने इसका विरोध किया तो कोच में मौजूद 8 से 10 किन्नरों ने उस पर हमला कर पिटाई शुरू दी।
  • उसे नीचे पटक कर उसके ऊपर कूदे, कपड़े उतारकर उसके मुंह पर बैठ गए। ट्रेन विदिशा रुकी तो उसे विदिशा में उतरने नहीं दिया, और गंजबासौदा के पास पवई तरफ ट्रेन से बाहर फेंक दिया।
  • भोपाल मंडल रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति के सदस्य कमलेश सेन ने घटना की निंदा की है उन्होंने कहा कि वे इस मामले को आज होने वाली रेलवे बोर्ड की बैठक में रखेंगे।

पड़ी रही लाश पुलिस फोटो खींचकर आ गई

  • मृतक के भाई सोहन ने बताया कि दूसरे दिन वह अपने भाई को ढूंढते हुए गंजबासौदा पहुंचे तो जीआरपी से पता चला कि एक लाश पवई के पास पड़ी है।
  • पुलिस वहां गई थी लेकिन फोटो खींचकर वापस आ गई लाश अगले दिन दोपहर 2 बजे तक वहीं पड़ी रही।
  • मृतक के भाई के अनुसार उन्होंने पुलिस से कहा तब जाकर शाम को पीएम हुआ और वह अपने भाई का शव लेकर विदिशा आए।
  • उन्होंने पुलिस को ट्रेन वाली पूरी घटना भी बताई लेकिन फिर भी पुलिस ने कोई केस दर्ज नहीं किया।
  • इधर गंजबासौदा कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम ही किया है।
  • थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह परमार को ये तक नहीं पता कि जांच कौन से अधिकारी कर रहे हैं।
  • उन्हें गुरुवार को एसपी रोहित काशवानी ने फोन करके जांच आगे बढ़ाने और ट्रेन का वीडियो देखकर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
  • टीआई का कहना है कि वह पीएम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे हैं।
नारायण शर्मा
नारायण शर्मा
एन टी वी टाइम न्यूज में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लिए काम करता हूं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments