Saturday, April 19, 2025

TOP NEWS

पीथमपुर : 1 मई...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय प्रबंधक श्रीनिवास द्विवेदी...

छतरपुर पुलिस ने 12...

छतरपुर पुलिस लाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस हॉल में लोगों की खुशी की ठिकाना नहीं...

जबलपुर : एमपी में...

एमपी में एक के बाद एक फर्जी डॉक्टरों की कहानी सामने निकल कर...

नीमच : पति-पत्नी कर...

नीमच/मध्य प्रदेश के नीमच जिले के मनासा थाना क्षेत्र के गांव मालाहेडा निवासी...
HomeUncategorizedविधायक सूर्य प्रकाश मीणा की उपस्थिति में नगर परिषद की बैठक का...

विधायक सूर्य प्रकाश मीणा की उपस्थिति में नगर परिषद की बैठक का आयोजन

लोकेशन शमशाबाद
रिपोर्टर प्रयास विश्वकर्मा

शमशाबाद….विधायक सूर्य प्रकाश मीणा की उपस्थिति में नगर परिषद की बैठक का आयोजन नगर परिषद कार्यालय में हुई जिसमें वर्ष 2025- 26 के 30 करोड़ रु का बजट सहित नगर के विकास के मुद्दों पर 38 बिंदुओं पर विचार विमर्श कर पारित किए गए।
नगर परिषद अध्यक्ष भारती प्रदीप माहेश्वरी ने बताया कि नगर परिषद की बैठक 2025 -26 के बजट के साथ नगर विकास के 38 बिंदुओं पर चर्चा कर विधायक सूर्य प्रकाश मीणा की उपस्थिति में पारित किए गए जिनमें नगर कार्यालय के पास दुकानों का निर्माण कार्य,पुराने पी डब्लू डी भवन के पास शॉपिंग कॉम्प्लेक्स निमार्ण,नगर में हाई मास्क लाइट लगाने,नगर के प्रमुख चौराहों पर निगरानी के लिए सी टीव्ही कैमरे लगाने,वे सहारा लोगों को रेन बसेरा निर्माण कराने, महिलाओं को रोजगार से लघु उद्योग से जोड़ने, सामुदायिक भवन निर्माण कराने, मुख्यमंत्री अधोसंरचना चतुर्थ चरण, कायाकल्प अभियान अंतर्गत कार्य,अमृत पेयजल योजना,वाटर वाडी से पार्क के संबंध में, नगर के वार्डो में सभी पार्षदों की सहमति से गलियों में सी सी सड़क , नालियां,निर्माण कार्य,वन विभाग से ली गई जमीन पर बाउंड्री बाल निर्माण कराने, सहित देश में एक राष्ट्र एक चुनाव के समर्थन में सभी ने मिलकर समर्थन किया,बैठक में अन्य बिंदुओं पर विचार विमर्श कर सभी प्रस्ताव पारित किए गए।
विधायक सूर्य प्रकाश मीणा ने बैठक में सभी पार्षदों से कहा कि नगर में पेयजल, सम्पत्ति, सफाई कर सहित अन्य कार्यों की वसूली के लिए टीम बनाकर सभी से समय पर राशि ली जाए कोई भी पार्षद कर्मचारियों को वसूली रोकने फोन न लगाए वसूली कर विकास कार्य करें।
विधायक सूर्य प्रकाश मीणा ने कहा कि सभी मिलकर नगर विकास में सहयोग करें मुझसे जिस स्तर पर जो मदद चाहिए मैं नगर विकास के लिए आपके साथ खड़ा हूं,शासन की जनहितकारी योजनाओं की जानकारी लाभ हर परिवार को मिले।
इस अवसर पर एस डी एम अजय प्रताप सिंह, तहसीलदार दीपक द्ववेदी, सी एम ओ मो सलीम खान, उपाध्यक्ष श्रीमति ममता कमल सिंह चौहान, पार्षद श्रीमती आरती जैन, अनीता चौकसे , गीता प्रजापति, रीना कुशवाह,अंकित चौहान,दीपक मेहर,मनमोहन साहू,मदन कुशवाह,संदीप साहू, सरोज कुलदीप रत्नाकर सहित पार्षद कर्मचारी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments