Monday, June 23, 2025

TOP NEWS

सूचना का अधिकार अधिनियम...

डिंडौरी : 23 जून, 2025मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार आर.सी.व्ही.पी. नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय...

पचमढ़ी : सड़क किनारे...

(लोकेश शर्मा) पचमढ़ी से लौटते वक्त रास्ते में आमों को देख सीएम मोहन यादव...

इंदौर एयरपोर्ट पर इंडिगो...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) इंदौर से भुवनेश्वर जा रही थी इंडिगो फ्लाइट 6E...

इंदौर : राजा रघुवंशी...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में गिरफ्तार दोनों आरोपियों प्रॉपर्टी...
Homeमध्य प्रदेशशहीद लांस नायक किशोरी लाल उइके को दी भावभीनी श्रद्धांजलि

शहीद लांस नायक किशोरी लाल उइके को दी भावभीनी श्रद्धांजलि

शहीद लांस नायक किशोरी लाल उइके को दी भावभीनी श्रद्धांजलि

महेश राठौड़
जाड़ीढाना में हुआ सामूहिक कार्यक्रम, परिजनों का शाल-श्रीफल से सम्मान

बैतूल। पूर्व सैनिक संगठन ब्लॉक चिचोली और पूर्व सैनिक संगठन बैतूल द्वारा शहीद लांस नायक किशोरी लाल उइके की 23वीं पुण्यतिथि के अवसर पर 28 दिसंबर को उनके गृह ग्राम जाड़ीढाना में सामूहिक श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थाना चिचोली के टीआई सहित कई महत्वपूर्ण व्यक्तित्व शामिल हुए। शहीद के पिता और परिजन को शाल और श्रीफल से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पूर्व सैनिक संगठन के सूबेदार मेजर अलावत, सूबेदार जगदीश साहू, नायब सूबेदार सुदामा सूर्यवंशी (सचिव), हवलदार शिवदयाल तावडे, शिवपाल उघड़े, संजय नरवरे, देवशंकर चौधरी, हरीश राठौर, सेना मेडल राजेंद्र सिंह हरिराम वराठे, केवल राम यादव, संजीव, श्रीमती सरिता इवने, गोकुल, अनीता बिंजोड़े, और जगदीश सिंह ठाकुर उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु और समस्त ग्रामवासी भी शामिल हुए। मातृशक्ति ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और शहीद के साहस और बलिदान को नमन किया। कार्यक्रम के दौरान शहीद किशोरी लाल उइके के साहस और बलिदान को याद करते हुए ग्रामीणों ने उनके परिवार के प्रति अपना स्नेह और सम्मान व्यक्त किया। गौरतलब है कि 26 दिसंबर 2001 ऑपरेशन जम्मू, कश्मीर मुठभेड़ में लांस नायक किशोरी लाल उइके शहिद हुए थे। उन्हें तीन गोली लगी थी। श्रद्धांजलि सभा में पूर्व सैनिकों और ग्रामवासियों ने भावपूर्ण तरीके से शहीद की स्मृतियों को साझा किया। इस अवसर पर शहीद की देशभक्ति और उनके अमूल्य योगदान को याद करते हुए सभी ने संकल्प लिया कि उनकी स्मृति को सदैव जीवित रखा जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments