Saturday, April 19, 2025

TOP NEWS

पीथमपुर : 1 मई...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय प्रबंधक श्रीनिवास द्विवेदी...

छतरपुर पुलिस ने 12...

छतरपुर पुलिस लाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस हॉल में लोगों की खुशी की ठिकाना नहीं...

जबलपुर : एमपी में...

एमपी में एक के बाद एक फर्जी डॉक्टरों की कहानी सामने निकल कर...

नीमच : पति-पत्नी कर...

नीमच/मध्य प्रदेश के नीमच जिले के मनासा थाना क्षेत्र के गांव मालाहेडा निवासी...
Homeदेशसंसद में बोलीं जया बच्चन, मैंने मध्य प्रदेश के पिछड़े जिले देखे,...

संसद में बोलीं जया बच्चन, मैंने मध्य प्रदेश के पिछड़े जिले देखे, मंत्रीजी क्यों नहीं दे पाए जवाब

राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने संसद में मध्य प्रदेश से जुड़ा सवाल पूछा. जिस पर केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक ने ये जवाब दिया.

एन टीवी टाइम प्रतिनिधि/भोपाल: राज्य सभा की सांसद जया बच्चन का मध्य प्रदेश में जन्म और बीते बचपन का जुड़ाव आज संसद में भी दिखाई दे गया. समाजवादी पार्टी से सांसद जया बच्चन ने संसद में कहा “मैं मध्य प्रदेश से ही आती हूं. उन्होंने अनुसूचित जनजाति कल्याण के लिए आवंटित की गई राशि को लेकर केन्द्रीय सामाजिक न्याय मंत्री वीरेन्द्र कुमार खटीक से सवाल किया था. राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने ये सवाल किया कि अनूसुचित जनजाति के कल्याण के लिए जो विभाग की ओर से राशि आंवटित की जाती है, उसका मध्य प्रदेश में कहां कितना इस्तेमाल हुआ.

उन्होंने अनुसूचित जनजाति की जनगणना का मुद्दा भी उठाया. जनगणना को लेकर फिक्र भी जताई और सवाल किया कि मध्य प्रदेश में जनगणना हुई है. उन्होंने सामाजिक न्याय मंत्री वीरेन्द्र खटीक से कहा कि आप मध्य प्रदेश से आते हैं बताइए.

जया बच्चन ने पूछा एमपी से जुड़ा सवाल

राज्यसभा के प्रश्न काल में समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने केन्द्रीय मंत्री वीरेन्द्र खटीक से पूरक सवाल किया था. ये सवाल उस दौरान हुआ, जब मध्यप्रदेश से जुड़े अलग-अलग विषयों पर चर्चा चल रही थी. जया बच्चन ने कहा “मैं भी मध्य प्रदेश से आती हूं, मध्य प्रदेश के पिछड़े जिंलो को मैंने देखा है. महिलाओं के लिए आदिवासियों के लिए पिछड़ी जातियों के लिए आपने इतना सारा पैसा दिया है. मैं आपसे पूछना चाहती हूं ये जो आपने घोषणाएं की, उसमें से आपने कितना इस्तेमाल किया और कितना वापस किया.

जया बच्चन ने पूछा आपने कोई जनगणना की है. जिन महिलाओं को मदद की गई, उन महिलाओं की आपके पास कोई जानकारी संख्या है. इस सवाल में उन्होने विशेष रुप से मध्य प्रदेश में अनुसूचित जनजाति कल्याण के लिए जो राशि दी गई, उसका ब्यौरा मंत्री से मांगा है. जया बच्चन ने आगे जोड़ा कि वे खुद मध्य प्रदेश से हैं, इसलिए उन्हें विशेष रुप से मध्य प्रदेश से जुड़ी जानकारी भी चाहिए कि मंत्री मध्य प्रदेश में आवंटित की गई राशि का भी पूरा विस्तृत विवरण प्रस्तुत करें.

खटीक का जवाब मंत्री केवल किसी एक राज्य का नहीं होता

केंद्रीय मंत्री खटीक ने इसके जवाब में कहा कि मध्य प्रदेश देश का ही हिस्सा है. यहां जब कोई विभाग का मंत्री उत्तर देने खड़ा होता है, तो वो एक क्षेत्र एक प्रदेश नहीं देश का प्रतिनिधित्व करता है. इस पर जया बच्चन ने उन्हें बीच में टोकते हुए कहा कि मध्य प्रदेश पर ही चर्चा चल रही थी. उन्होंने मध्य प्रदेश के ऊपर ही सवाल किया. आप मध्य प्रदेश से आते हैं.

मैंने भी आपसे उसी संदर्भ में सवाल किया. फिर आप अचानक पूरे देश की बात क्यों करने लगे. मंत्री तो खुद मध्य प्रदेश से आते हैं. इस पर मंत्री वीरेन्द्र खटीक ने कहा कि जैसा कि मैंने पूर्व में कहा उत्तर समग्र रूप में ही दिया जाता है. मध्य प्रदेश में पूर्व में जो उत्तर दिया है. उत्तर का दूसरा भाग मध्य प्रदेश को केंद्रित करके ही दिया गया है.

नारायण शर्मा
नारायण शर्मा
एन टी वी टाइम न्यूज में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लिए काम करता हूं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments