बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोन के मेकअप आर्टिस्ट की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. उसका शव भोपाल के होटल के बाथरूम में मिला.
भोपाल: राजधानी भोपाल में एक निजी होटल में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. यह शख्स होटल के कमरे के बाथरूम में पड़ा मिला. जब स्टाफ ने देखा तो उसे लेकर अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया. बताया जा रहा है यह शख्स एक्ट्रेस सनी लियोनी का मेकअप आर्टिस्ट है. जो किसी फिल्म के लिए भोपाल में लोकेशन देखने के लिए आया था.
भोपाल के होटल में मिला शव
दरअसल, भोपाल में एमपी नगर के एक निजी होटल के एक कमरे में एक व्यक्ति अचेत अवस्था में पड़ा मिला. आने वाले दिनों में भोपाल और भोपाल के आस-पास फिल्म एक्टर्स सनी लियोन की फिल्म की शूटिंग के लिए टीम के साथ यहां आया हुआ था. जहां बीती देर रात वह होटल के रूम के बाथरूम में अपने साथियों को बेहोशी की हालत में मिला. लोग जब उसे लेकर अस्पताल में पहुंचे, तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है.

सनी लियोन के मेकअप आर्टिस्ट की मौत
इस पूरे मामले में एसीपी अक्षय चौधरी ने बताया कि “बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री सनी लियोन की फिल्म की शूटिंग होनी थी. जिसके लिए पूरी टीम राजधानी आई हुई थी. मेकअप आर्टिस्ट की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की खबर ने सभी को हैरान कर दिया है. पुलिस जांच में मृतक की पहचान सलीम के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि सलीम एक अन्य सदस्य के साथ होटल में ठहरा हुआ था. जहां से उसका शव बरामद हुआ है.
सलीम के साथ आए व्यक्ति ने बताया कि उसने देर रात बाथरूम में सलीम का शव देखा, जिसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. एमपी नगर पुलिस को शक है कि सलीम की मौत साइलेंट अटैक से हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सलीम की मौत की वजह सामने आएगी.