मध्य प्रदेश के सिवनी में मवेशी तस्करी से जुड़े एक कथित ऑडियो के वायरल होने के बाद कान्हीवाड़ा थाना प्रभारी ओमेश्वर ठाकरे को लाइन अटैच कर दिया गया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता ने लापरवाही को लेकर मिली शिकायत पर की है।
सिवनी(Seoni News)। लापरवाही को लेकर मिली शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता ने कान्हीवाड़ा थाना प्रभारी ओमेश्वर ठाकरे को लाइन अटैच किया है। बताया जा रहा है कि कथित कॉल रिकॉर्डिंग को लेकर शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है। मामला मवेशी तस्करी से जुड़ा बताया जा रहा है।
ठाकरे की जगह भोपाल क्राइम ब्रांच में रहे प्रीतम सिंह तिलगाम को पदस्थ किया गया है। ज्ञात हो कि इससे पहले जिले के बंडोल व कुरई थाना प्रभारी को भी लाइन अटैच किया गया था। कुरई से पुलिस लाइन बुलाए गए नगर निरीक्षक लक्ष्मण सिंह झारिया को घंसौर की कमान दी गई है। वहीं छपारा थाना का प्रभार खेमेंद्र जैतवार को दिया गया है।