Tuesday, March 25, 2025

TOP NEWS

मुंबई में धारावी बस...

मुंबई के धारावी बस डिपो के पास एक ट्रक में लदे गैस सिलेंडरों...

पंजाब में महिलाओं को...

पंजाब की राज्य सरकार कई तरह की प्रोग्राम चला रही है जिससे कन्या...

पेयजल समस्याग्रस्त ग्रामों में...

कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई समय सीमा की बैठकडिंडौरी : 24 मार्च, 2025कलेक्टर...

बरेली में सिलिंडर धमाके...

बिथरी चैनपुर के रजऊ परसपुर गांव स्थित एक एलपीजी गैस गोदाम में आग...
Homeउत्तर प्रदेशस्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर उद्योगपति विनय सिंह ने जरूरतमंदों...

स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर उद्योगपति विनय सिंह ने जरूरतमंदों को वितरित किया कंबल

स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर उद्योगपति विनय सिंह ने जरूरतमंदों को वितरित किया कंबल

एन टीवी टाइम
रामानन्द तिवारी
संत कबीर नगर

भारत के दमकते नक्षत्र स्वामी विवेकानंद की जयंती पर मुख्य अतिथि विनय कुमार सिंह ने उन्हें याद करते हुए उनके उच्च आदर्शों पर चलने का आव्हान किया । इस अवसर पर नगरा बलिया में निर्बल,कमजोर,दिव्यांग , महिलाओं के खुले मन से करुणा और सेवा की भावना से एक हजार लोगों में ऊनी कम्बल वितरित किया। उद्योगपति विनय कुमार सिंह ने श्रेयस सारटेक्स इंडस्ट्रीज के तरफ से नगरा में किया कंबल वितरण। श्रेयस सारटेक्स इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड नगरा बलिया के तत्वाधान में भूतपूर्व ब्लॉक प्रमुख नगरा अनिल कुमार सिंह जी की अध्यक्षता में आज नगरवासियों के बीच जरूरतमंद लोगों को ऊनी कम्बल वितरण किया गया। समारोह की अध्यक्षता करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर जी के बेहद करीबी और विकास खंड के विकास के लिए निरंतर अपने जीवन के से पांच दशक जनसेवा को समर्पित करने वाले बाबू अनिल कुमार सिंह ने एमडी विनय कुमार सिंह को नगरा सहित गोरखपुर में उद्योग लगाने से लेकर जनसेवा के कार्यों की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामनाएं करते हुए अपने गुरु और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर जी के आदर्शों पर चलने वाला जुझारू नेतृत्व का उद्यमी बताया। अपने अध्यक्षीय भाषण में अनिल कुमार सिंह ने कहा कि देश दुश्मन की गोलियों से कमजोर नहीं होता, जब लोगों के दिल टूट जाते हैं तब न केवल देश बल्कि व्यक्ति ,समाज और परिवार भी बिखर जाता है। आज के संक्रमणशील एवं विडंबनाओं से आक्रांत जटिल परिवेश में जब नैतिक मूल्यों का सर्वाधिक अवमूल्यन हो रहा है, ऐसे में आम आदमी समाज से टूट कर अजनबी एवं बेगाना होता जा रहा है,ऐसे दौर में जागरूक युवाओं से आगे आकर जनसेवा के क्षेत्र में बढ़ चढ़कर भागीदारी करनी चाहिए।इस अवसर पर नगरा ब्लॉक के श्रेयस परिवार के वरिष्ठ सहयोगी गण। इस अवसर पर सुरेश सारटेक्स इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड के जीएम दिनेश शुक्ला एवं आर जे के पांडे, कमलेश सिंह ,भगवान शर्मा ,सिकंदर कुशवाहा, अजय सिंह ,सफीक अहमद, खुद्दी पठान, डॉक्टर संजय सिंह लाल, बहादुर सिंह ,सुनील सिंह, शांतनु सिंह, संजय पांडेय, राजेश पांडे, रामजी सिंह, अजय सिंह बबलू आदि की गरिमामई उपस्थिति रही।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments