भोपाल के तलैया थाना इलाके के बकरा मार्केट में रविवार सुबह एक युवक की नृशंस हत्या कर दी गई। उसके शरीर पर चाकू के कई घाव मिले हैं। इस मामले में एक आदतन अपराधी किन्नर का भी नाम सामने आ रहा है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
तलैया थाना इलाके के बकरा मार्केट में रविवार सुबह एक युवक की नृशंस हत्या कर दी गई। उसके शरीर पर चाकू के कई घाव मिले हैं। इस मामले में एक आदतन अपराधी किन्नर का भी नाम सामने आ रहा है।
तलैया थाना प्रभारी चतुर्भुज राठौर ने बताया कि बरखेड़ी निवासी 22 वर्षीय आदिल नाम के युवक का काजल बंबईया नाम के किन्नर से पुराना विवाद चल रहा था। सुबह आठ बजे मोहम्मदी मस्जिद के पास बकरा मार्केट की गली में कुछ लोगों ने आदिल पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए।
किन्नर काजल और उसके साथियों का नाम आया

गंभीर रूप से घायल आदिल को हमीदिया अस्पताल पहुंचाया गया। वहां चेक करने के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वारदात के बाद आरोपित फरार हो गए। टीआई राठौर के मुताबिक इस वारदात में किन्नर काजल और उसके साथियों का नाम सामने आ रहा है।
काजल के खिलाफ शहर के विभिन्न थानों में कई मामले पूर्व से दर्ज हैं। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज देख रही है।
इधर… गाली-गलौज करने से मना किया तो बदमाशों ने चाकू मारा
कटाराहिल्स क्षेत्र की स्प्रिंग वैली कॉलोनी में घर के सामने गाली-गलौज करने से मना करने पर बदमाशों ने एक युवक से मारपीट शुरू कर दी और उस पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे युवक के कंधे पर गहरा घाव हो गया।
वहीं बीच बचाव करने आए उसके साथी के साथ भी मारपीट कर बदमाश भाग गए। पीड़ितों की शिकायत पर कटारा हिल्स थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार हेमन्त शुक्ला कटाराहिल्स क्षेत्र की स्प्रिंग वैली कॉलोनी में रहकर प्राइवेट काम करते हैं।

बदमाशों ने उनके साथ बहस शुरू कर दी
होली के दिन दोपहर उनके घर के सामने दो युवक रोबिन और गोल्डी फोन पर किसी से तेज आवाज में गाली-गलौज कर रहे थे। हेमन्त ने बाहर जाकर उन्हें धीरे बात करने और गाली न देने का अनुरोध किया तो बदमाशों ने उनके साथ ही बहस करना शुरू कर दी।
दूसरे साथियों को बुला लिया
बदमाशों ने अपने दूसरे साथियों को भी कॉलोनी में बुला लिया और उनके साथ मिलकर हेमन्त पर हमला कर दिया। इस दौरान एक व्यक्ति ने उन पर चाकू से वार कर दिया, जिससे कंधे पर गहरी चोट आई है। इस दौरान हेमन्त का एक साथी बीच-बचाव करने पहुंचा तो बदमाशों ने उस पर भी हमला किया। पुलिस ने रोबिन, गोल्डी व अन्य के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया है।