लोकेश शर्मा
आज प्रधानमंत्री नरेंद मोदी मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम पहुंचे हैं। पीएम यहां कैंसर हॉस्पिटल की नीव रखेंगे। इससे पहले पीएम ने जनता को संबोधित करते हुए पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री को अपना छोटा भाई बताया। पीएम ने कहा- मेरे छोटे भाई धीरेन्द्र शास्त्री काफी समय से एकता के मन्त्र को लेकर लोगों को जागरूक कर रहे है। अब इन्होनें समाज और मानवता के हित में एक और संकल्प लिया है। इस कैंसर अस्पताल के निर्माण की ठानी है। अब बागेश्वर धाम में भजन, भोजन और निरोगी जीवन, तीनों का आशीर्वाद मिलेगा।