Saturday, April 19, 2025

TOP NEWS

छतरपुर : तीन पहिया...

छतरपुर शहर के छत्रसाल चौक क्षेत्र में एक शराबी विकलांग व्यक्ति को अपनी...

कोरबा : मालिक को...

14 अप्रैल को गुर्जर और उसके सहयोगी मुकेश शर्मा ने दोनों श्रमिकों पर...

खरगोन : एसएफ जवान...

( संवाददाता जितेंद्र सिंह चौहान ) खरगोन। मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में एसएफ...

कानपुर : आईएमए डॉक्टर्स...

( संवाददाता विशाल सैनी ) कानपुर-आईएमए डॉक्टर्स क्रिकेट लीग 2025-सीजन...
Homeमध्य प्रदेशCM मोहन ने शहीद के परिवार को दिया एक करोड़ का चैक...

CM मोहन ने शहीद के परिवार को दिया एक करोड़ का चैक दिया, कहा- सरकार परिवार के साथ

भोपाल : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने हाल ही में मऊगंज जिले में अपने कर्तव्य के दौरान शहीद हुए पुलिस कर्मचारी रामचरण गौतम के परिजनों को आज एक करोड़ रुपए की धनराशि चेक के रूप में प्रदान की। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार डॉ यादव ने यहां रामचरण गौतम के परिजनों को व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा के अंतर्गत एक करोड़ रुपये की राशि का चेक प्रदान किया। एक राष्ट्रीयकृत बैंक की पुलिस सेलरी पैकेज योजना में पुलिसकर्मियों को दी जाने वाली पूरक व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा सुविधा के अनुसार परिवार को यह राशि प्रदान की गई।

सूत्रों ने कहा कि इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने शहीद गौतम के पात्र उत्तराधिकारी को सरकारी सेवा में लेने के निर्देश पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना को दिए हैं। इस अवसर पर मकवाना भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने कर्तव्य निवहर्न के दौरान अपने प्राणों का उत्सर्ग करने वाले पुलिस उपनिरीक्षक रामचरण गौतम की पत्नी पुष्पा को चेक प्रदान किया और कहा कि सरकार उनके साथ है। रामचरण गौतम को शहीद का दर्जा दिया गया है।

मऊगंज जिले के ग्राम गडरा में हाल ही में कर्तव्य निर्वहन करते हुए पुलिस उप निरीक्षक रामचरण गौतम शहीद हुए थे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दिवंगत गौतम की पत्नी पुष्पा और इस अवसर पर उपस्थित गौतम के पुत्र धीरेन्द्र और भतीजे सतीश से चर्चा की।

बता दें कि गडरा गांव में कुछ लोगों ने बंधक बनाकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी। बंधक व्यक्ति को छुड़ाने गए पुलिस बल में गौतम भी शामिल थे। ग्रामीणों ने पुलिस बल पर भी हमला कर दिया था, जिसमें गौतम शहीद हो गए थे। इस घटना में कुछ और पुलिस कर्मचारियों को चोट पहुंची थी।

नारायण शर्मा
नारायण शर्मा
एन टी वी टाइम न्यूज में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लिए काम करता हूं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments