Tuesday, March 25, 2025

TOP NEWS

पेयजल समस्याग्रस्त ग्रामों में...

कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई समय सीमा की बैठकडिंडौरी : 24 मार्च, 2025कलेक्टर...

बरेली में सिलिंडर धमाके...

बिथरी चैनपुर के रजऊ परसपुर गांव स्थित एक एलपीजी गैस गोदाम में आग...

बुरहानपुर : खुदाई में...

राजपुरा इलाके के एक मकान में नींव की खुदाई के दौरान अनाज संग्रहण...

अंबिकापुर में हथियारों के...

लूट के आरोपितों को पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया गया है। साथ...
Homeमध्य प्रदेशDAMOH : फ्री में शराब नहीं पिलाई, तो वाइन शॉप के सेल्समैन...

DAMOH : फ्री में शराब नहीं पिलाई, तो वाइन शॉप के सेल्समैन को कर लिया किडनैप

DAMOH NEWS : मध्यप्रदेश के दमोह जिले में एक शराब दुकान के सेल्समैन को बदमाशों ने फ्री में शराब न देने पर किडनैप कर लिया। सेल्समैन ने बताया कि बदमाशों ने उससे मारपीट की और जेब से 5000 रुपए और सोने की बाली निकाल ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

मध्यप्रदेश के दमोह जिले के देहात थाना अंतर्गत नरसिंहगढ़ में शराब दुकान के सेल्समैन द्वारा बदमाशों को फ्री में शराब न देने पर उसके साथ मारपीट की। इसके बाद उसका अपहरण कर लिया और जीप में डालकर ले गए। काफी मुश्किलों के बाद सेल्समैन उन बदमाशों के चंगुल से छूट कर वापस आया।

जानकारी के अनुसार शनिवार की रात करीब 11:15 बजे देहात थाना अंतर्गत ग्राम नरसिंहगढ़ में शराब दुकान पर छह लोग आए और उन्होंने शराब दुकान के सेल्समैन नीलेश राय से फ्री में शराब मांगी। नीलेश द्वारा शराब देने से मना करने पर सभी बदमाश दुकान में घुस गए और उसके साथ मारपीट कर उसे उठाकर ले गए।

सीसीटीवी में कैद हो गई वारदात

पूरी वारदात दुकान के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। दुकान के अन्य कर्मचारियों की सूचना पर पुलिस तत्काल ही सेल्समैन एवं बदमाशों की तलाश की गई। लगभग 4 घंटे पश्चात सेल्समैन नीलेश राय बटियागढ़ थाना अंतर्गत ग्राम सुहाह दुवाह के पास गंभीर स्थिति में पड़ा हुआ मिला।

पुलिस ने केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी

देहात थाना टीआई मनीष कुमार ने बताया कि इस मामले में छह आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। जिसमें धर्मेंद्र ठाकुर, विनोद यादव और पूरन लोधी की पहचान करते हुए पूरन लोधी को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है।

शनिवार रात की घटना

वहीं दूसरी ओर पीड़ित नीलेश राय का कहना है कि शनिवार की रात धर्मेंद्र ठाकुर अपने साथी रामू और अन्य चार लोगों के साथ शराब दुकान पर आए थे पैसे देकर उन्होंने शराब खरीदी। लेकिन 15 मिनट बाद फिर फ्री में शराब मांगने पहुंच गए मैंने कहा फ्री में शराब नहीं दे सकता।

कार लेकर आए और जबरन ले गए

अगर मालिक का आदेश होगा तो दे दूंगा। इस बात को सुनते ही वह गालियां देते धमकी देते हुए चले गए। रात करीब 11 बजे एक आरोपी कार लेकर आया और बाकी अन्य साथियों के साथ शराब दुकान में घुसकर मारपीट कर बरन गाड़ी में बैठाकर ले गए और सुहाव गांव से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर एक खेत में ले गए जहां मेरी जेब से 5000 रुपए, कान की सोने की बाली निकाल ली।

इस दौरान उसका वीडियो बनाया कि वो पुलिस में किसी भी प्रकार की रिपोर्ट नहीं करेगा और अगर रिपोर्ट की तो धमकी दी कि जेल से निकल कर जान से मार डालूंगा

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments