Friday, July 18, 2025

TOP NEWS

स्वच्छता में फिर नबंर-1...

स्पेन/भोपाल : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गुरुवार को स्वच्छ सर्वेक्षण...

इंदौर क्राइम ब्रांच ने...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) मध्य प्रदेश की इंदौर क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई करते...

बुरहानपुर : हिंदू छात्राओं...

मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के निमाड़ वेली स्कूल प्रबंधन पर छात्रों के...

मंडला : दोहरे हत्याकांड...

मंडला जिले के घुघरी थाना क्षेत्र के सलवाह चौकी के गांव छाता घुरघुट्टी...
Homeमध्य प्रदेशINDORE : इंदौर में बिना बाल वालों की जुटी ऐसी भीड़ कि...

INDORE : इंदौर में बिना बाल वालों की जुटी ऐसी भीड़ कि लगा ट्रैफिक जाम, तेल के बजाए सबको चूना लगाकर भागा सलमान!

इंदौर(लोकेश शर्मा ) : इंदौर में एक अनोखा मेला देखने को मिला, जहां बालों की समस्या से जूझ रहे कई लोग सुबह 6 बजे से ही एक तेल लगाने के लिए लाइन में लगे हुए थे. यह तेल एक व्यक्ति द्वारा इजाद किया गया है, जिसके बारे में दावा किया जा रहा है कि यह तेल बालों को दोबारा उगा सकता है. बाद में तेल पाने के लिए सड़क में ट्रैफिक जाम लग गया, सभी से एक तेल की शीशी के बदले छह सौ रुपये वसूले गए. जब मामला बिगड़ा तो दिल्ली से आए वैद्य सलमान सबको चूना लगाकर भाग गया.

उस तेल के लगाने से सिर पर बाल उग आएंगे. दिल्ली से सलमान भाई आए हैं. सलमान ने इंदौर के डाकाचाईया में मजमा जुटाया. पहले तो प्रचार कराया गया कि फ्री में तेल लगाया जाएगा. लेकिन जो भी तेल लगवाने आया. उससे 6 सौ रुपए से 1200 रुपए तक वसूल लिए गए. और एक छोटी बोलत उनके हाथों में थमा दी गई.

सड़क पर लगा जाम, पुलिस को आना पड़ा

बाल उगवाने के लिए इस इलाके में इतनी भीड़ जुटी कि सड़क जाम हो गया. घंटों तक लोग ट्रैफिक खुलने का इंतजार करते रहे. हालांकि जब वीडियो वायरल हुआ तो सलमान फरार हो गया. हालांकि लोगों ने वहां पर सलमान के भाई को पकड़ लिया. और उसके एक सहयोगी को. लोगों से घिरा देख सलमान के सहयोगी की बोलती बंद हो गई. कहने लगा कि वो तो बस अपने मालिक का कहना मानता है. उसका इस तेल से कोई लेना देना नहीं. वैसे डैनी नाम बता ने वाले जा असली नाम रईस अहमद है हालांकि सलमान के भाई ने कोई बात नहीं की हर बार टालता रहा.

सलमान ने किया हजारों के बाल उगाने का दावा

जो सलमान इंदौर में पहुंचा था वो खुद को दिल्ली का रहने वाला बता रहा था. और ये भी दावा कर रहा था कि दिल्ली में उसने हजारों लोगों के सिर पर बाल उगा दिए हैं. दावा किया जा रहा है कि कुछ दिन पहले यूपी के मेरठ में भी इसी सलमान ने बाल उगाने के नाम पर लोगों को चूना लगाया था. फिलहाल इंदौर के लोगों को सलमान ने भरोसा दिया कि वो 12 दिन बाद फिर आएगा और लोगों को तेल लगाएगा. हम ऐसे किसी भी भ्रामक प्रोडक्ट का समर्थन नहीं करते. दर्शकों को सलाह भी देते हैं कि बिना स्पेशलिस्ट डॉक्टर के परमिशन के ऐसे तेल का इस्तेमाल ना करें. नहीं तो ये तेल आपके लिए एलर्जी का कारण बन सकता है.

थाना प्रभारी भी पहुंचे तेल लगवाने

घटना से 20 किलोमीटर दूर के थाना प्रभारी जो सांवेर थाने में पदस्थ हैं. वह वो भी बाल उगाने के लिये तेल लगवाने आये थे. थाना प्रभारी कमल सिंग गेहलोद से जब बात की तो उन्होनें कहा कैमरा बंद करदे में यहाँ सिर्फ तेल लगवाने आया हूं. मेरा क्षेत्र नहीं है.

वहीं, दूसरी और घटना क्षेते के थाना प्रभारी गिरजा शंकर मोहबिया से बात की तो उन्होंने बताया कि हम अंदर नहीं गए थे. काल जाम था उसको खुलवाने हमारे लोग गए थे.

नारायण शर्मा
नारायण शर्मा
एन टी वी टाइम न्यूज में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लिए काम करता हूं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments