संवाददाता : आशीष जवखेड़कर
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इंदौर में गर्म दूध का स्वाद चखा और दुकानदार को मना करने के बावजूद भुगतान भी किया. हाल ही में उन्होंने शराब की जगह दूध की दुकानें खोलने का बयान दिया था.
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (Mohan Yadav) ने हाल ही में शराब की जगह दूध की दुकान खोलने का बयान दिया था. इंदौर में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव गर्म दूध पर विधायक और पार्टी की कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा करते हुए देखे गए. उन्होंने घर में दूध का आनंद लेने के बाद दुकानदार को मना करने के बावजूद दूध की राशि भी चुकाई.
दरअसल, सीएम मोहन यादव ने हाल ही में सीहोर (Sehore) में एक कार्यक्रम के दौरान बयान देते हुए कहा था कि यदि घर में गाय का पालन कर बच्चों को गाय का दूध दिया जाए तो कुपोषण जैसी गंभीर बीमारी से निजात मिल सकती है.
CM ने दिया था बयान- ‘शराब की जगह खुले दूध की दुकान’
उन्होंने यह भी कहा कि शराब की जगह दूध की दुकान खोली जानी चाहिए. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का बयान काफी सुर्खियों में रहा. इसके बाद शनिवार (8 मार्च) को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जब इंदौर पहुंचे तो उन्होंने गर्म दूध का आनंद लिया. दूध के शौकीन मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मंत्री तुलसी सिलावट, विधायक गोलू शुक्ला सहित पार्टी के अन्य नेताओं को भी अपने हाथों से दूध दिया. इसके बाद दूध को लेकर चर्चा भी करते देखे गए.
दुकानदार ने कहा- “आपकी दुकान है साहब”
दूध का सेवन करने के बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने जब दुकानदार से पूछा कि कितना पैसा हुआ तो दुकानदार ने राशि लेने से इंकार कर दिया दुकानदार ने यह तक कहा कि “आपकी ही दुकान है”. इसके बावजूद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने दूध की राशि का भुगतान किया.
अपने मालवी स्वाद के लिए मशहूर है इंदौर
मालवा अपने मेहमानों की खातिरदारी और स्वाद के लिए पूरे देश में मशहूर है. इंदौर स्वच्छता ही नहीं बल्कि जायके के लिए भी जाना जाता है. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने केसर और बादाम का दूध पीकर स्वाद की तारीफ की. उन्होंने कहा कि रात्रि के समय एक गिलास दूध सारी थकान मिटा देता है.