Saturday, March 15, 2025

TOP NEWS

स्टॉप डैम में नहाने...

जिला बैतूल स्टॉप डैम में नहाने गई दो बालिकाओं की पानी में डूबने से...

INDORE : इंदौर में...

आशीष जवखेड़कर दो वकीलों के खिलाफ FIR के विरोध में इंदौर में वकीलों का...

SEHORE : असदुद्दीन ओवैसी...

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर पंडित प्रदीप मिश्रा ने पलटवार किया...

मुख्यमंत्री के गृह ग्राम...

मुख्यमंत्री के गृह ग्राम में भ्रष्टाचार चरम पर मनरेगा के तहत चलने वाले...
Homeमध्य प्रदेशINDORE : सड़क किनारे फेंका कचरा, सोते वक्त आया फोन…’भरिए 500 रुपए...

INDORE : सड़क किनारे फेंका कचरा, सोते वक्त आया फोन…’भरिए 500 रुपए चालान’

INDORE NEWS (आशीष जवखेड़कर) : देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें नगर-निगम की टीम ने कचरा फेंकने वाले पर चालानी कार्रवाई की।

देशभर में इंदौर शहर स्वच्छता में नंबर वन क्यों है, इसका ताजा उदाहरण इन दिनों सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है। यहां के सफाईकर्मी अपने काम के प्रति कितने डेडिकेटेड हैं और कितने ईमानदार है यह भी पता चल रहा है। ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें सफाईकर्मी खुले में फेंके गए कचरे के ढेर में से किस तरह कचरा फेंकने वाले का नाम-पता ढूंढ निकालते हैं और उसका सख्ती से चालान भी बना देते हैं।

इंदौर शहर लगातार 7 बार से स्वच्छता में नंबर वन बना हुआ है। इंदौर 8वीं बार भी नंबर वन का खिताब बरकरार रखना चाहता है। इसी सिलसिले में स्वच्छता सर्वेक्षण की एक टीम मध्यप्रदेश के दौरे पर है। इस टीम के सदस्य इंदौर और भोपाल सहित अन्य शहरों में सर्वे कार्य कर रहे हैं। जल्द ही स्वच्छता रैंकिंग का रिजल्ट भी आ जाएगा। इंदौरियों की जागरूकता और सफाईकर्मियों की मेहनत से इस बार भी इंदौर नंबर वन का खिताब बरकरार रख सकता है।

(केस नंबर 1) इंदौर को स्वच्छ रखने के लिए नगर निगम के कर्मचारी मुस्तैद रहते हैं। हाल ही में राजेंद्र नगर के पास रेतीमंडी पर एक युवक द्वारा ऑनलाइन पैकेट में कचरा भरके फेंका गया था। कचरे के ढेर के पास नगर निगम की टीम पहुंची। जिसमें उन्हें पैकेट मिला। उसकी मदद से टीम ने नाम और लोकेशन ट्रेस करके युवक का घर ढूंढ लिया। जिसके बाद उसको समझाइश देकर 500 रुपए की चालानी कार्रवाई की। अब सोशल मीडिया पर सफाई कर्मियों की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

(केस नंबर 2) विजय नगर इलाके के रहने वाले सुंधाशु ने ऑनलाइन शॉपिंग के कचरे का पैकेट रात के अंधेरे में बिजनेस पार्क के बगल में फेंक दिया था। जिस पर नगर निगम के अधिकारियों ने नाम और पता ट्रेस करके युवक के घर पहुंच गए। युवक घर पर सो रहा था। इसी दौरान टीम द्वारा उसे फोन करके घर के बाहर बुलाया गया और समझाया गया कि इधर-उधर कचरा न फेंके। कचरे को नगर निगम की गाड़ी में ही फेंके। साथ ही मकान मालिक के द्वारा भी समझाइश दी गई कि दोबारा शिकायत आने पर कमरा खाली करा दिया जाएगा। बाद में टीम ने युवक को सबक सिखाने के लिए चालानी कार्रवाई की।

(केस नंबर 3) शहर में सिर्फ नगर निगम के सफाईकर्मी ही नहीं बल्कि आम जनता भी जागरूक है। ताजा मामला पॉश इलाके का है। यहां पर संतोष (परिवर्तित नाम) द्वारा रोड के किनारे काले प्लास्टिक में भरकर कचरा फेंका जा रहा था। जिसको पास में रहने वाले युवक ने टोका कि यह कचरा डस्टबिन या फिर कचरा गाड़ी में डाले। शख्स के द्वारा बहस की जाने लगी तो युवक ने फोटो खींचकर नगर निगम की टीम को भेज दिया। जिसके बाद टीम ने गाड़ी नंबर ट्रेस करके शख्स पर चालानी कार्रवाई की।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments