संदीप खत्री
मेघनगर – औद्योगिक केंद्र विकास निगम मेघनगर मैं अंगद के पैर की तरह जमे एक अधिकारी ने अपनी जेब गर्म करते हुए नगर की एक स्वयंभू संस्था को ओने पौने दाम में करोड़ों रुपए की बेशकीमती जमीन गार्डन के नाम से अलाट कर दी जिससे उक्त संस्था के लगु भगु पदाधिकारी एवं सदस्यों ने अपने बाप की जागीर समझते हुए वहां गार्डन का निर्माण करते हुए वहां ठंडी छांव में बैठ कर विश्राम करने वाले लोगों को दुत्कार कर भगा ने का काम यह लगु भगु कर रहे हैं जब इस संबंध में यहां अंगद के पैर तरह जमे अधिकारी से चर्चा की गई तो उसने इससे अनभिज्ञ बताते हुए हमारी जमीन में गार्डन नहीं है कह कर पूरी तरह से नकार दिया जबकि सूत्र बताते हैं कि उक्त भ्रष्ट अधिकारी ने इसी तरह यहां लाखों रुपए की उद्योग विभाग की बेशकीमती जमीन पर भूमाफिया से मिलीभगत कर कब्जा करवा रखा है अगर विभाग इसकी जांच करवाता है तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा