PITHAMPUR NEES (प्रफुल्ल तंवर) : थाना सेक्टर वन पीथमपुर धार में आज दिनांक 01.03.2025 को मोनिका सोलंकी पति अजय सौलंकी, गोपीबाई पति अशोक, सीमा पति स्व. प्रकाश बारिया, अनिता पति मोहनसिंह चौहान लक्ष्मी पति अजीत परमार निवासीगण पटेल मौहल्ला पीथमपुर की अपने सिर पर काली पट्टी बांध कर युनियन कार्बाईड का जहरिला कचरा पीथमपुर में जलाने के विरोध में विरोध प्रदर्शन कर रही थी। इन लोगो के द्वारा माननीय सर्वोच्च न्यायालय एंव उच्च न्यायालय के आदेश में युनियन कार्बाईड के कचरे के जलाये जाने के विरोध में सार्वजनीक स्थान पर बिना अनुमति के लोगो में उक्त कचरा जलाने से गंभीर बिमारी व मृत्यु हो जाने का निराधार व तत्थयहिन संदेश देने का प्रयास किया। इस संबंध में माननीय जिला दण्डाधिकारी महोदय जिला धार व्दारा पीथमपुर नगर पालिका क्षेत्र में धारा 163 BNSS लागू की गई थी जिसका उल्लंघन किया गया है। उक्त आरोपीगण के विरुध्द थाना से०। पीथमपुर में अपराध धारा 223 बीएनएस का अपराध पंजिबध्द किया गया है।
PITHAMPUR (सेक्टर 1) : जिला धार व्दारा पीथमपुर नगर पालिका क्षेत्र में धारा 163 BNSS लागू की गई थी जिसका उल्लंघन किया गया है।
RELATED ARTICLES