PITHAMPUR NEWS (प्रफुल्ल तंवर) : औद्योगिक नगरी पीथमपुर नगर पालिका द्वारा 1 मार्च को महाराणा प्रताप बस स्टैंड पर गौरव दिवस का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष सेवंती पटेल मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहीं।
कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती पूजन और मध्यप्रदेश गान से हुई। आदिवासी कलाकारों ने भगोरिया पर्व की खुशी में सांस्कृतिक नृत्य पेश किया। वही शहर के मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया गया। साथ ही कार्यक्रम के मध्य में स्कूली बच्चों ने देशभक्ति और सामाजिक बुराइयों पर नाटक प्रस्तुत किए। नगर पालिका ने वरिष्ठ नागरिकों को शाल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। नगर पालिका की प्रथम निर्वाचित अध्यक्ष मांगी बाई भी इस अवसर पर सम्मानित हुईं।
वरिष्ठ पत्रकार कैलाश सागर ने कहा कि सात सौ लोगों के इस छोटे से गांव की आबादी अब लाखों में पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि छोटे से पौधे से यह शहर विराट वृक्ष बन चुका है यह हमारे लिए गौरव की बात है।
कार्यक्रम शाम 6:30 बजे से शुरू हुआ। इस मौके पर समाजसेवियों और सामाजिक संगठनों के उत्कृष्ट कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में नगर पालिका के पार्षद, गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे।