Thursday, April 24, 2025

TOP NEWS

एसडीएम शहपुरा की नई...

डिंडौरी : 23 अप्रैल, 2025एसडीएम शहपुरा श्री ऐश्वर्य वर्मा ने शहपुरा व मेंहदवानी...

पीथमपुर : धनंड प्रीमियम...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) डीपीएल लीग के सीज़न 3 में से 2 पर...

पीथमपुर : नगर पालिका...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) पीथमपुर/शासन द्वारा चलाए जा रहे जल गंगा संवर्धन अभियान...

इंदौर : ट्रैफिक पुलिस...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) सड़क सुरक्षा के प्रति अनोखे अंदाज़ में किया लोगों...
Homeमध्य प्रदेशSEONI : होली के दिन नहीं, एमपी के इस जिले में आज...

SEONI : होली के दिन नहीं, एमपी के इस जिले में आज उड़ रहा रंग-गुलाल

अनोखी परम्परा, जब हर किसी ने खेली होली, तब 60 फीट ऊंचे मेघनाद पर झूलते नजर आए वीर, केवलारी के ग्राम पांजरा में लगा मेघनाद मेला, आज उड़ रहा रंग-गुलाल, एमपी के इस जिले में आज खेल रहे होली…

होली के रंग में जिला डूबने लगा है। एक ओर जहां जिले भर में शुक्रवार को लोगों ने एक दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर होली का पर्व मनाया, वहीं इसके ठीक विपरीत केवलारी के ग्राम पंचायत पांजरा में इस दिन कोई भी रंग-गुलाल नहीं खेला गया। बल्कि हर वर्ष धुलंडी के दिन मेघनाद मेले का आयोजन किया जाता है। जहां 60 फीट ऊंचाई के एक खम्भे पर वीर यानि मन्नत मांगने वाले लोगों को झूलते देखा गया। रोमांच से भरे इस मेले में दर्जनों गांव और शहरी क्षेत्र से लोग बड़ी संख्या में पहुंचे।

आदिवासी सभ्यता से जुड़ी है ये अनोखी परम्परा

रंगों के त्योहार को इस तरह मनाने की यह अनोखी परंपरा आदिवासी सभ्यता से जुड़ी हुई है। मन्नतें पूरी होने के बाद आदिवासी वीर मेघनाद मेले में गाजे-बाजे के साथ झूमते-नाचते यहां पहुंचते हैं। भाव में डूबे वीर हकड़े बिर-रे, ओ-ओ-ओ कहते हुए आते हैं। यहां पहुंचकर अपनी-अपनी मन्नत के अनुसार कोई वीर 60 फीट ऊंचे मेघनाद में चढक़र उलटे होकर झूलता है, तो कोई नीचे से ही मेघनाद को भेंट कर पूजा-पाठ करता है।

ये है मान्यता

इस अनोखी परम्परा की मान्यता है कि जिनकी मन्नतें पूरी होती हैं, ऐसे वीर 60 फीट ऊंचे मेघनाद की मचान पर चढ़कर उल्टे होकर घूमते हैं। चक्कर पूरे होने पर वीर ऊपर से नीचे की ओर नारियल फेंकते हैं। वीर का इससे भार उतर जाता है। संतान प्राप्ति, विवाह, बीमारी सहित किसी भी परेशानी का निदान की कामना से मेघनाद की पूजा ही होती है। मन्नत पूरी होने पर वीर फड़ेरा बाबा की विधि-विधान के साथ पूजा की जाती है।

नहीं चलता रंग-गुलाल

धुलंडी के दिन जहां लोग रंग-गुलाल से बचने के लिए पुराने वस्त्र पहनते हैं। वहीं पांजरा गांव और उसके आसपास के करीब एक दर्जन से अधिक गांवों के लोग स्वच्छ और नए वस्त्र पहनकर मेघनाद मेले में आते हैं। मेले में जमकर खरीदारी होती है। किसान कृषि सामग्री, गृहणी अपने लिए घरेलू व श्रृंगार की सामग्रियां खरीदती हैं तो, वहीं बच्चे कोई आइसक्रीम तो कोई झूले का आनंद लेता नजर आता है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए प्रशासन भी मौजूद रहता है।

आज खेली जा रही होली

गांव में धुलंडी के अगले दिन गांव के लोग मिल-जुलकर रंग-गुलाल खेलते हैं। यानी यहां आज ही होली मनाई जा रही है।

नारायण शर्मा
नारायण शर्मा
एन टी वी टाइम न्यूज में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लिए काम करता हूं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments