SHEHDOL NEWS : जैतपुर के ग्राम चकौडिय़ा की घटना, हादसे के बाद चालक फरार
जैतपुर के ग्राम चकौडिय़ा की घटना, हादसे के बाद चालक फरारजैतपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार की दोपहर बड़ा हादसा हो गया। सीमेंट से भरा वाहन पलटने से दो मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं दो लोगों को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार मालवाहक का चालक कमता से सीमेंट लोड कर खाम्हीडोल के पास छोडऩे जा रहा था, जिसमें चार मजदूरों को सीमेंट खाली करने के लिए वाहन में बैठाया हुआ था। चकौडिय़ा के पास बीच रास्ते में मवेशी आपस में लड़ रहे थे, जिन्हें बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। वाहन में सवार रामदास उर्फ लल्ला कोल 45 वर्ष एवं भूरा कोल 35 वर्ष दोनों निवासी जैतपुर की दबने से घटना स्थल पर मौत हो गई। वहीं दो अन्य मजदूरों को गंभीर चोट आने पर भर्ती किया गया है। घटना की जानकारी लगते ही जैतपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाते हुए आगे की विवेचना शुरू की। पुलिस ने बताया कि सुबह करीब 11 बजे सीमेंट लेकर जा रहा वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। मजदूरों को सीमेंट लोडिंग अनलोडिंग के लिए ले जाया जा रहा था। थाना प्रभारी रामकुमार गायकवाल ने बताया कि जिन मजदूरों की मौत हुई है वह वाहन के पीछे सीमेंट के ऊपर बैठे थे, वाहन पलटने के बाद वह सीमेंट में दब गए। घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। घायल मजदूरों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है। घटना की जानकारी लगते ही डीएसपी मुख्यालय राघवेन्द्र द्विवेदी ने भी घटना स्थल पहुंचकर जायजा लिया।