SHEHDOL NEWS : शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र में पत्नी के मायके से लौटने में देरी होने पर नाराज पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 48 वर्षीय विजय बहेलिया ने रात में अपने कमरे में फांसी लगा ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है और पति-पत्नी के बीच फोन पर विवाद की आशंका है।
पत्नी को मायके से घर पहुंचने में देरी हो गई, जिससे नाराज पति ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 15 की है
पुलिस ने बताया कि 48 वर्षीय विजय बहेलिया की पत्नी मायके गई थी, वह अपने बच्चों के साथ घर में था। शाम तक पत्नी को घर पहुंचना था, लेकिन वह किन्हीं कराणों से नहीं आई। शाम को विजय फोन से पत्नी बातचीत कर घर नहीं पहुंचने का कारण पूछा तो पत्नी सुबह आने की बात कही।
पत्नी से नाराज होकर लगाई फांसी
इसी बात से नाराज होकर वह देर रात अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय बच्चे दूसरे कमरे में सो रहे थे, सुबह जब काफी समय तक दरवाजा नहीं खुला, बच्चों ने खिडक़ी से देखा तो फांसी के फंदे शव लटक रहा था।
इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंच पड़ताल कर रही है। ब्यौहारी थाना प्रभारी अरुण पांडे ने बताया कि पति-पत्नी का फोन पर शायद कुछ विवाद हुआ होगा,पत्नी मायके में थी। युवक ने फांसी लगाया है। मामले की जांच चल रही है