कानपुर,,,,
विशाल सैनी रिपोर्ट
मो
अधिवक्ता हित सर्वोपरि अधिवक्ताओं के लिए हर समय रहेंगे उपस्थित
कानपुर नगर दि लायर्स एसोसिएशन चुनाव में महामंत्री पद के प्रत्याशी ज्योतेन्द्र कुमार दीक्षित ने कानपुर कचहरी में अधिवक्ता साथियों से मिलकर उन्हें नव वर्ष की बधाई देते हुए वर्ष 2024-25 का कैलेंडर और डायरी भेंट की।
महामंत्री पद के प्रत्याशी ज्योतेन्द्र कुमार दीक्षित ने कहा कि उनके लिए अधिवक्ताओं का हित ही सर्वोपरि है।
न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं को मूलभूत सुविधाओं की समस्याओं के सन्दर्भ में भी जानकारी दी और कहा कि ज्हर सम्भव समस्याओं का निदान करायेंगे।
अधिवक्ताओं से मिलने वालों में ज्योतेन्द्र कुमार दीक्षित (प्रत्याशी महामंत्री द लॉयर्स एसोसिएशन), नीति वाजपेई, एडवोकेट आशीष त्रिवेदी उर्फ (सानू), गोल्डी अस्थाना, सुनील गुप्ता, जयशंकर दीक्षित, संगीता गुप्ता, नीरज दीक्षित, सुधीर बाजपेई आदि मौजूद रहे।