सिटी रिपोर्टर अंकुर गुप्ता की रिपोर्ट
आक्रोशित व्यापारियों ने एसपी ऑफिस में दिया धरना
भरतपुर। जिले के नदबई क्षेत्र में 17 दिसंबर को ज्वेलर से लूट मामले को लेकर आक्रोशित व्यापारियों ने भरतपुर जिला एसपी ऑफिस पहुंचकर पुलिस पर जांच में लापरवाही बरतने के लगाए आरोप। एसपी ऑफिस पहुंचे व्यापारियों ने कहा कि नदबई के ज्वेलर जितेंद्र से हुई लूट के बाद पुलिस मामले की जांच में लापरवाही बरत रही है। घटना के 9 दिन बाद भी पुलिस आरोपियों का सुराग नहीं लगा सकी है। एसपी मृदुल कच्छावा से मुलाकात कर प्रशासन से मांग है कि जल्द से जल्द लूट की वारदात का खुलासा किया जाए। गौरतलब है कि गत 17 दिसंबर को 2 बाइक सवार बदमाश नदबई के ज्वेलर जितेंद्र सोनी से 15 लाख की ज्वेलरी और 50 हजार कैश लूटकर फरार हो गए थे। जितेंद्र दुकान से स्कूटी पर घर लौट रहा था कि तभी कुम्हेर रोड पर पीछे से आए बाइक सवार 2 बदमाशो ने जितेंद्र को गाली देकर जितेंद्र को रोक लिया और उसकी स्कूटी की चाबी निकाल ली। स्कूटी रुकने के बाद एक आरोपी ने जितेंद्र के सिर पर लोहे के हथियार से हमला कर उसकी स्कूटी की डिग्गी से बैग निकालकर फरार हो गए। जितेंद्र के शोर मचाने पर घटनास्थल पर इकट्ठे हुए लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। बदमाशो द्वारा लूटे गए बैग में ज्वेलरी, कैश और बहीखाते मौजूद थे।