Friday, December 12, 2025

TOP NEWS

डिंडौरी हुआ संकल्पितः शालाओं...

डिंडौरी : 12 दिसंबर, 2025कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया के मार्गदर्शन में जिलेभर...

कलेक्टर के निर्देश पर...

डिंडौरी : 11 दिसंबर, 2025कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया के निर्देशानुसार 11 दिसंबर...

इंदौर पुलिस संदिग्ध वाहन...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) अमेरिकी मॉडल पर तैयार नई व्यवस्था, हाईवे–बायपास पर सबसे...

सागर : पुलिस की...

सागर में पुलिस की गाड़ी और कंटेनर की जोरदार टक्कर हो गई. इस...
Homeमध्य प्रदेशआदेगाव पुलिस ने 7 वर्ष की नाबालिक बालिका को 10 घंटे के...

आदेगाव पुलिस ने 7 वर्ष की नाबालिक बालिका को 10 घंटे के अंदर किया दस्तयाब

आदेगाव पुलिस ने 7 वर्ष की नाबालिक बालिका को 10 घंटे के अंदर किया दस्तयाब

जबलपुर संभाग ब्यूरो चीफ/विमल कुमार चौबे/

सिवनी पुलिस कप्तान के नेतृत्व में आदेगांव थाना प्रभारी आशीष धुर्वे द्वारा 10 घंटे के अंदर 7 वर्षकी नाबालिक अपहृता को दस्तयाव करने में सफलता प्राप्त कि।

प्रार्थी रामप्रसाद पिता स्व. रहमान धुर्वे उम्र 35 साल नि. ग्राम केकड़ा ने थाना उप. आकर रिर्पोट दर्ज

कराया कि इसकी नाबालिक लडकी परिर्वित नाम दिनांक 21.10.25 को शाम करीबन 06 बजे घर से अपनी मां के पास खेत जाने के लिये निकली थी जो वापस नही आयी प्रार्थी की नाबालिक लडकी को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसला कर ले गया है कि रिर्पोट पर गुम इंसान क्रमांक 57/25 एवं अपराध क्रमांक 249/25 धारा 137(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्व कर कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता एवं संवेदनशीलता को देखते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सिवनी द्वारा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) लखनादौन के नेतृत्व में अनुवभाग लखनादौन की पुलिस टीम गठित कर ग्राम केकडा पहुंच कर सभी टीमो को प्राथमिकता के आधार पर अलग अलग कार्य सौपे गये जिसमे टीम द्वारा अपता की तलाश पतासाजी की जाकर स्थानीय दुकानो मे लगे सीसीटीव्ही कैमरा को खंगाला जाकर देर दरम्यानी रात्रि ग्राम केकडा बिजना नदी के आस पास स्थित ग्राम तिलबोडी, तिलेपानी, पौडी, करेली, जाकर ग्रामवासियो को नाबालिक बालिका के फोटो दिखा कर बिजना नदी के दोनो किनारो एवं गोताखोरो की मदद से तलाश पतासाजी देर रात्रि तक पुनः घटना स्थल ग्राम केकडा बिजना नदी से लगा हुआ रामा अहिरवार के खेत के आस पास पुलिस टीम द्वारा स्थानीय ग्रामवासियो की मदद से टार्च लाईट की व्यवस्था कर खेतो मे लगातार सघन तलाश की जाकर तड़के सुबह 07 बजे अपहृत बालिका खेत में घर से साथ ले गई प्लास्टिक की बोरी मे सोते हुये सकुशल मिली जिसने बताया कि मैं अपनी मम्मी को खेत मे बोरी देने गई थी जो मक्का की फसल में कोई नही दिखा अंधेरे मे रास्ता भटकने से मै बोरी के अंदर घुस कर सो गई थी। पुलिस द्वारा अह्यत बालिका को सकुशल दस्तायाब कर वैधानिक कार्यवाही कर परिजनो को सकुशल सौपा गया।

सराहनीय कार्य – सुविभागीय अधिकारी (पुलिस) लखनादौन थाना प्रभारी आदेगांव आशीष धुर्वे थाना प्रभारी लखनादौन निरी. केपी धुर्वे थाना प्रभारी छपारा निरी. खेमेन्द्र जैतवार अनुभाग का पुलिस स्टाफ एवं रक्षित केन्द्र सिवनी से प्राप्त पुलिस बल की महत्वपूर्ण सराहनीय भूमिका रही

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments