( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर )
इंदौर में निजी अस्पताल के डॉक्टर ने एक महिला को एचआईवी पॉजिटिव बताकर की लाखों की उगाही. जांच में जुटी पुलिस.

इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर में निजी अस्पताल के डॉक्टर द्वारा एक बुजुर्ग महिला को एचआईवी पॉजिटिव बता कर लाखों रुपए ठगने का मामला सामने आया है. पुलिस अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है. पीड़िता ने थाने में मामले की शिकायत की है. शिकायत के अनुसार महिला को एक निजी अस्पताल के डॉक्टर ने एचआईवी पॉजिटिव बता कर लाखों रुपए ठग लिये हैं.
ऑपरेशन के एवज में ढाई लाख
पूरा मामला इंदौर के पंढरीनाथ थाना क्षेत्र का है. यहां रहने वाली एक 75 वर्षीय महिला की घर में गिरने के चलते पैर की हड्डी टूट गई थी. परिजन उन्हें निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे. जहां डॉ. ने विभिन्न जांच के बाद महिला को एचआईवी पॉजिटिव पीड़ित बताकर ऑपरेशन करने से इंकार कर दिया. इससे परिजन काफी घबरा गए और महिला का ऑपरेशन करने के एवज में डॉक्टर और अस्पताल को ढाई लाख रुपए जमा किए.
जांच में नहीं मिला एचआईवी
जब महिला स्वास्थ्य हुई तो परिजन ने उनका एचआईवी से संबंधित जांच सरकारी एमवाय अस्पताल में कराया. जांच में एचआईवी से संबंधित कोई सिंपटम नहीं मिला. जिसके बाद परिजन ने मामले की शिकायत पंढरीनाथ थाने में की है. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.
एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह ने कहा, “पंढरीनाथ थाना क्षेत्र में महिला को डॉक्टर द्वारा एचआईवी पॉजिटिव बताया गया है. यह बहुत की खतरनाक घटना है और मेडिकल एथिक्स के भी विरुद्ध है. मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद संबंधित लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा.”