Sunday, August 3, 2025

TOP NEWS

इंदौर बिना हेलमेट पेट्रोल...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) इंदौर/इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र के छोटा बांगड़दा रोड...

बुरहानपुर लव जिहाद: हिंदू...

बुरहानपुर जिले के ग्राम नावरा में एक दिल देने वाली घटना को अंजाम...

भोपाल : भारी बारिश...

भोपाल/मध्यप्रदेश शासन बहुत संवेदनशील और जनकल्याणकारी शासन है। इसके चलते मुख्यमंत्री डॉ. मोहन...

UP NEWS रेलवे स्टेशन...

मेरठ जिले के कैंट रेलवे स्टेशन पर बीती शुक्रवार रात उस समय हड़कंप...
Homeमध्य प्रदेशइंदौर : जब DJ वाले बाबू पर लोगों ने लट्ठ बजा दिया,...

इंदौर : जब DJ वाले बाबू पर लोगों ने लट्ठ बजा दिया, वीडियो में दिखा हैरतअंगेज नजारा

( संवाददाता आशीष जवखेड़कर )

  • रावजी बाजार थाना क्षेत्र के हरिसिद्धि रोड पर निकाले गए चेटीचंड जुलूस में दो पक्ष के आपस में भिड़ने से माहौल तनावपूर्ण हो गया. डीजे संचालक जबरन गाड़ी अंदर लाने की कोशिश कर रहा था, इससे नाराज एक गुट के लोग डीजे गाड़ी पर चढ़ गए और डीजे संचालक पर हमला कर दिया.

इंदौर शहर में सोमवार को सिंधी समाज द्वारा चेटीचंड महोत्सव के आखिरी दिन निकाले गए जूलूस में डीजे की गाड़ी आगे बढ़ाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया, जिसके बाद जुलूस में शामिल एक गुट डीजे संचालक को लाठी-डंडे से पीट दिया. जुलूस में हुई डीजे संचालक की पिटाई का वीडियो इंटरनेट पर अब खूब वायरल हो रहा है.

रावजी बाजार थाना क्षेत्र के हरिसिद्धि रोड पर निकाले गए चेटीचंड जुलूस में दो पक्ष के आपस में भिड़ने से माहौल तनावपूर्ण हो गया. डीजे संचालक जबरन गाड़ी अंदर लाने की कोशिश कर रहा था, इससे नाराज एक गुट के लोग डीजे गाड़ी पर चढ़ गए और डीजे संचालक पर हमला कर दिया. 

चेटीचंड महोत्सव के अंतिम दिन हरिसिद्धि रोड पर निकाला गया जुलूस

गौरतलब है इंदौर में सिंधा समाज द्वारा 23 से 30 मार्च तक मनाए गए चेटीचंड महोत्सव के अंतिम दिन सोमवार को हरिसिद्धि रोड पर जुलूस निकाला गया, जिसमें डीजे गाड़ी भी शामिल था. चेटीचंड महोत्सव में 50 से ज्यादा सिंधी संस्थाएं ने हिस्सा लिया था. इस महोत्सव में कई धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए थे.

जुलूस में दुर्घटना से नाराज हुए लोगों ने डीजे संचालक पर हमला कर दिया

रिपोर्ट के मुताबिक चेटीचंड महोत्सव के अंतिम दिन यानी सोमवार 30 मार्च को हरिसिद्धि रोड पर जुलूस निकाला जा रहा था. विवाद जुलूस में शामिल डीजे वाले बाबू को लेकर हुआ. बताया जाता है जुलूस में शामिल एक गुट जबरन डीजे की गाड़ी को अंदर ला रहा था, जिससे एक दुर्घटना हो गई, इससे नाराज दूसरे गुट ने डीजे संचालक पर हमला कर दिया.

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे लोग डीजे की गाड़ी पर चढ़कर डीजे संचालक को लाठी-डंडे से पीट रहे हैं. वारदात के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटना में घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल, पुलिस घटना की जांच कर रही है. 

जुलूस में हुई दुर्घटना से देखते ही देखते कहासुनी हाथापाई में तब्दील हो गई

बताया जाता है कि जुलूस में हुई दुर्घटना से एक पक्ष के लोग उग्र हो गए और कहासुनी हाथापाई में तब्दील हो गई. कुछ लोगों ने मामला शांत करने की कोशिश की, लेकिन नाराज गुट के लोग डीजे की गाड़ी पर जा चढ़े और डीजे संचालक पर लाठी-डंडों हमला कर दिया. सूचना पाकर वहां पहुंची पुलिस ने अंततः मा्मला शांत कराया.

नारायण शर्मा
नारायण शर्मा
एन टी वी टाइम न्यूज में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लिए काम करता हूं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments