कटनी थाना बड़वारा में शांति समिति की बैठक सम्पन्न
रिपोर्टर सतेंद्र जैन
आज दिनांक 25/08/2025 को थाना बड़वारा परिसर में आगामी गणेश उत्सव जैन पर्यूषण पर्व एवं ईद मिलादुन्नबी पर्वों के दृष्टिगत शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में तहसीलदार बड़वारा ऋषि गौतम एवं थाना प्रभारी कृष्ण कुमार पटेल की उपस्थिति रही।
बैठक में थाना क्षेत्र के लगभग 50 गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधी, गणेश उत्सव समिति के पदाधिकारी एवं ईद मिलादुन्नबी जुलूस आयोजक सम्मिलित हुए।
बैठक में उपस्थित सभी नागरिकों एवं आयोजकों को शासन द्वारा निर्धारित निर्देशों एवं नियमों की जानकारी दी गई तथा उनके पालन हेतु अवगत कराया गया। साथ ही सभी से आपसी भाईचारा एवं शांति बनाए रखते हुए त्योहार मनाने की अपील की गई।