कटनी नवपदस्थ अपर कलेक्टर श्री मिश्र ने पदभार ग्रहण किया
रिपोर्टर सतेंद्र जैन
कटनी। नवपदस्थ अपर कलेक्टर श्री नीलांबर मिश्र ने सोमवार को अपर कलेक्टर पद का पदभार ग्रहण किया। श्री मिश्र पन्ना जिले से समान पद पर स्थानांतरित होकर कटनी आये हैं।
श्री मिश्र राज्य प्रशासनिक सेवा के 2012 बैच के अधिकारी हैं। इसके पहले राज्य शासन ने श्री मिश्र का स्थानांतरण अनूपपुर जिले के लिए किया था और अनूपपुर के संयुक्त कलेक्टर श्री दिलीप कुमार पाण्डेय को पदोन्नत कर कटनी में अपर कलेक्टर पदस्थ किया था। लेकिन राज्य शासन ने पूर्व में जारी इस आदेश में संशोधन कर दिया। जिससे श्री मिश्र पन्ना से स्थानांतरित होकर कटनी के अपर कलेक्टर बनें।