कलेक्टर के आने पर ही खुलेगा ताला … गुस्साए ग्रामीणों ने पंचायत भवन में लगाया ताला
NTV TIME NEWS से जबलपुर संभाग ब्यूरो चीफ विमल चौबे
बरघाट ग्राम पंचायत सचिव की लापरवाही से तंग आकर ग्रामीणों ने गोरखपुर ग्राम पंचायत भवन में ताला जड़ दिया है। ग्रामीणों की मांग है कि सिवनी कलेक्टर गोरखपुर गांव आएंगे तभी ग्रामीण ग्राम पंचायत भवन का ताला खोलेंगे।
ग्रामीणों का आरोप है सचिव हेमराज राहंगडाले कई महीनों से ग्राम पंचायत नहीं आए। सिवनी जिले के जनपद पंचायत बरघाट के ग्राम पंचायत गोरखपुर में सचिव की मनमानी से आक्रोशित ग्रामीण महिलाओं और ग्राम पंचायत सरपंच, उपसरपंच और पंच ने सचिव बर के विरुद्ध बिगुल बजा दिया है।
सिवनी जिले के जनपद पंचायत बरघाट के ग्राम पंचायत गोरखपुर का मामला
कार्यालय
ग्रामपंचायत भवन गोरखपुर
कलेक्टर बुलाओ, ताला खुलाओ ग्राम पंचायत गोरखपुर में पदस्थ सचिव हेमराज राहंगडाले के पंचायत से नदारद रहने
पर ग्रामीणों ने पंचायत भवन में ताला जड़ दिया है। और महिलाओं और पंचायत जनप्रतिनिधियों ने इसकी सूचना जिला पंचायत सिवनी सीईओ और बरघाट जनपद पंचायत सीईओ को दे दी है।
ग्रामीण महिलाओं का आरोप है सचिव लम्बे समय से पंचायत कार्यालय नहीं आया है। जिससे ग्रामीण शासकीय योजनाओं से वंचित है। ग्रामीणों की मांग है कि पहले कलेक्टर बुलाओ फिर ग्राम पंचायत भवन का ताला खोलेंगे।
सचिव ने नहीं कराई ग्रामसभा
ग्राम पंचायत कार्यालय में कार्ययोजना तैयार करने शासन के द्वारा ग्रामसभा आयोजित की जाती है। ग्रामीणों ने बताया कि 15 के बाद ग्रामसभा आयोजित किया जाना था लेकिन आज दिनांक तक गोरखपुर में ग्राम सभा आयोजित नहीं की गई है। ग्रामीण सचिव को ढूंढ रहे है लेकिन सचिव का कही आता पता नहीं है। ग्रामीण लापरवाह सचिव हेमराज राहंगडाले को बर्खास्त करने की मांग पर अड़े हुए है


