कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने बरगांव में जलजीवन मिशन की कार्यप्रगति का निरीक्षण किया। उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत प्रोजेक्ट की प्रगति का जायजा लिया, जिसमें उन्होंने प्रोजेक्ट की प्रगति के सम्बन्ध में तकनीकी जानकारी ली। जिसमें बताया गया कि प्रोजेक्ट का कार्य पूर्ण हो चुका है, वर्तमान में टेस्टिंग आउट ट्रायल कार्य जारी है, साथ ही शेष पाइपलाइन कनेक्शन पर भी कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने उचित टेस्टिंग करते हुए प्रोजेक्ट के माध्यम से शीघ्र आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री अनिल कुमार राठौर, एसडीएम बजाग श्री वैद्यनाथ वासनिक,एसडीओ पीएचई श्री प्रमोद उपाध्याय सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

डिंडोरी से। लीलाराम साहू की रिपोर्ट