कटनी
कलेक्टर श्री यादव ने की विभागों के कार्यों की साप्ताहिक समीक्षा जनसुनवाई और जनसंवाद में पहुंचे आवेदकों को शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने किया अधिकारियों को किया निर्देशित कलेक्टर श्री यादव ने सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के संतुष्टिपूर्ण निराकरण की दी हिदायत मत्स्य विभाग के अधिकारी द्वारा शिकायत फोर्स क्लोज करने पर जताई नाराजगी, दिया नोटिस
सतेंद्र जैन पत्रकार
कटनी कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने समय-सीमा बैठक में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण सुनिश्चित किया जाए और नॉन अटेंडेंट वाले विभागों के अधिकारियों के वेतन काटने की कार्यवाही निरंतर जारी रखी जाए।
मुख्य बिंदु:
– सीएम हेल्पलाइन: कलेक्टर ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि शिकायतों का संतुष्टिपूर्व निराकरण सुनिश्चित करें और ए ग्रेड में आने का प्रयास करें।
– जनसुनवाई और लोक सुनवाई: कलेक्टर ने अधिकारियों को जनता की समस्याओं को प्राथमिकता और पूरी संवेदनशीलता के साथ निपटारे की हिदायत दी।
– समग्र ई-केवाईसी: कलेक्टर ने नगर निगम को और अधिक प्रयास करने के निर्देश दिए और डुप्लीकेट समग्र डिलीट करने के निर्देश दिए।
– शासन की योजनाएं: कलेक्टर ने सभी विभागों को आदि कर्मयोगी अभियान के तहत शामिल सभी 199 गाँवों की सूची अद्यतन करने को कहा और शासन की सभी योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ जनजातीय वर्ग के लोगों तक पहुँचाने के लिए कार्ययोजना बनाकर चयनित ग्रामों का निरंतर दौरा भ्रमण करने के निर्देश दिए।
अन्य निर्देश:
– नरवाई प्रबंधन: कलेक्टर ने कृषि अभियांत्रिकी विभाग को नरवाई प्रबंधन के तहत हैप्पी सीडर एवं सुपर सीडर मशीनों के लक्ष्यों को पूरा करने के निर्देश दिए।
– छात्रावासों में भोजन की गुणवत्ता: कलेक्टर ने छात्रावासों में भोजन की गुणवत्ता की नियमित आकस्मिक जाँच करने और सीएमएचओ को नियमित स्वास्थ्य कैंप लगाकर बच्चों के हेल्थ चेकअप कराने की हिदायत दी।


