
कांग्रेस का कहना है कि भाजपा महिला मोर्चा की पारूल गुप्ता, रश्मि गुप्ता, ज्योति शुक्ला और आशीष गुप्ता के नेतृत्व में लगभग 50 लोग कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने राहुल गांधी और अन्य कांग्रेस नेताओं के खिलाफ अपशब्द कहे और कार्यालय का फर्नीचर, कंप्यूटर व कुर्सियां तोड़ डालीं।
कांग्रेस का आरोप है कि आरोपियों ने मेज का लॉकर तोड़कर मरम्मत के लिए रखे 50 हजार रुपए भी लूट लिए। इस दौरान कोतवाली प्रभारी हेमंत राय और तीन पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद थे, लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष का कहना है कि दोपहर करीब 1:50 बजे सदर विधायक योगेश वर्मा भी कार्यालय पहुंचे और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को धमकी दी। उनका दावा है कि पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है।
कांग्रेस ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत देकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।


