Explore the website

Looking for something?

Sunday, August 3, 2025

Enjoy the benefits of exclusive reading

TOP NEWS

हो जाएं सावधान, कहीं...

उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर के थाना देहात कोतवाली क्षेत्र के मौसमगढ़ इलाके में...

मालेगांव केस में बरी...

बीजेपी की पूर्व सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को 2008 के मालेगांव बम...

इंदौर ऑनलाइन गेम की...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) इंदौर/मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के एमआईजी थाना क्षेत्र...

नीमच में तस्करी का...

मध्य प्रदेश के नीमच जिले में मादक पदार्थ विरोधी अभियान जारी रखते हुए,...
Homeमध्य प्रदेशकिसी भी बाबा के चक्कर में मत पड़ो...', छांगुर बाबा पर बोले...

किसी भी बाबा के चक्कर में मत पड़ो…’, छांगुर बाबा पर बोले पंडित धीरेंद्र शास्त्री

उत्तर प्रदेश से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा नाम के एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि वह खुद को एक धार्मिक गुरु बताकर लोगों को गुमराह करता था और अवैध तरीके से धर्म परिवर्तन करवा रहा था। इस मामले पर अब मध्य प्रदेश के छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम सरकार, पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की प्रतिक्रिया

उन्होंने अपनी कथा में कहा, ‘एक छांगुर बाबा नाम का व्यक्ति है, जिसने धर्म की आड़ में कई महिलाओं का शोषण किया और हजारों हिंदुओं को टोपी वाला बना दिया। आजकल भारत में बाबावाद तेजी से बढ़ रहा है। मेरा निवेदन है कि किसी भी गलत व्यक्ति के प्रभाव में न आएं। ऐसे लोगों के साथ चलेंगे तो वे खुद तो बिगड़ेंगे ही, आपको भी भ्रष्ट कर देंगे। भगवान करे सब टूटे पर किसी का विश्वास न टूटे । हम प्रार्थना है कि आप किसी भी ऐसे बाबा के चक्कर में मत पड़ो, जो सही मार्ग से भटका रहा हो। यहां तक कि हमारे चक्कर में भी मत पड़ो। केवल बाला जी (हनुमान जी) के चक्कर में पड़ो।’

क्या है पूरा मामला?

छांगुर बाबा, जो असल में जमालुद्दीन है, पर आरोप है कि उसने अब तक करीब 3000 हिंदू लोगों का इस्लाम में जबरन धर्मांतरण करवाया। इसके लिए वह धर्म की आड़ लेकर लोगों को बहकाता था। चौंकाने वाली बात ये है कि वह टारगेट बनाकर खास तौर पर हिंदू लड़कियों को अपने जाल में फंसाता था।

पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि छांगुर ने धर्मांतरण के लिए एक रेट लिस्ट बना रखी थी, जिसमें जातियों के अनुसार रेट तय किए गए थे।

ब्राह्मण और क्षत्रिय लड़कियों के धर्मांतरण के लिए: ₹15-16 लाखOBC वर्ग की लड़कियों के लिए: ₹10-12 लाखSC-ST वर्ग की लड़कियों के लिए: ₹8-10 लाख

यह भी दावा किया जा रहा है कि इस काम के लिए उसे विदेशों से फंडिंग मिल रही थी।

फिलहाल की स्थिति

छांगुर बाबा पुलिस की हिरासत में है और उससे पूछताछ जारी है। पुलिस उसके नेटवर्क, विदेशी फंडिंग और पीड़ितों की जानकारी जुटाने में लगी हुई है। माना जा रहा है कि यह एक बड़े अंतरराष्ट्रीय धर्मांतरण रैकेट का हिस्सा हो सकता है।

नारायण शर्मा
एन टी वी टाइम न्यूज में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लिए काम करता हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version