दीपक तिवारी
औरंगाबाद : बिहार के औरंगाबाद में हृदयविदारक घटना सामने आयी है. जिले के रफीगंज थाना क्षेत्र के बढ़ई मोहल्ला में एक 16 वर्षीया किशोरी ने आत्महत्या कर ली. आत्महत्या करने वाली किशोरी पिछले कई दिनों से परिवार के सदस्यों से नाराज थी और बात नहीं कर रही थी, क्योंकि परिजनों ने उसे कुंभ के मेले में नहीं भेजा था.
औरंगाबाद में किशोरी ने की आत्महत्या : सूचना मिलते ही रफीगंज थाना प्रभारी शंभू कुमार यादव दल बल के साथ घटना स्थल पहुंचे और किशोरी को पीएचसी रफीगंज भेजा. जहां डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया. पुलिस इस घटना को हत्या है या आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी हुई है।
कुंभ नहीं जाने के लिए परिजनों से थी नाराज : घटना के संबंध में मृतका के पिता जवाहर शर्मा ने बताया कि, ”15 दिन पहले कुंभ मेला जाने के लिए परेशान कर रही थी. जाने के लिए पैसा नहीं दिये तो हमलोगों से बातचीत नहीं कर रही थी और नाराज थी.”
”बुधवार को मेरी पत्नी विमला देवी घर का सामान लाने के लिये बाजार गई थी और मैं मजदूरी करने के लिए गया था. घर में बेटी अकेली थी. जहां उसने आत्महत्या कर ली.”- जवाहर शर्मा, मृतका के पिता
सूचना मिलते ही जांच में जुटी पुलिस : जानकारी मिलने के बाद जवाहर जब घर आए तो बेटी मृत पड़ी थी. जिसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी गई. मृतका छह बहनों में सबसे छोटी थी. पुलिस शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया.
”घटनास्थल पर जांच के लिये एफएसएल की टीम को बुलाया गया था. पूरे मामले की तहकीकात की जा रही है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को शव सौंप दिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.”- शंभू कुमार, रफीगंज थानाध्यक्ष