खरगोन–जितेन्द्र सिंह चौहान
खलघाट संजय सेतु पुल पर लावारिस हालत में मिली बाईक
पुल से कुदने की आंशका

खलटाका चौकी प्रभारी की जानकारी के अनुसार सोमवार शाम करीब पांच बजे के आसपास खलटाका पुलिस चौकी पर राहगीरों दुवारा सुचना प्राप्त हुई थी की संजय सेतु पुल पर एक लावारिस हालत में बाइक खडी है तत्काल चौकी प्रभारी राजेंद्र अवास्या मौके पर पहुंचे तो एक बाईक खडी मिली बाइक का पता किया तो बाइक खलटाका चौकी क्षेत्र की ग्राम सत्राटी की होना मालुम पडा मामला धामनोद थाना क्षेत्र का होने के कारण धामनोद थाने पर सुचना दी गई देखते ही देखते भीड़ जमा हो गई जिसके कारण जाम की लग गया पुलिस ने यातायात सुचारू किया बाइक सवार की पुल से नीचे कुदने की आंशका जताई जा रही है