सिटी रिपोर्टर अंकुर गुप्ता की रिपोर्ट
गांव निवासियों ने पुलिस को दिया तीन दिन का समय चोर नहीं पकड़े तो करेंगे चक्का जाम
भरतपुर। जिले में पथेना गाव के तीन घरों में पिछले दिनों हुई लाखो की चोरिर्यो का खुलासा नही होने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त होने की जानकारी मिली है। बताया गया कि गुरुवार को ग्रामीणों ने मीटिंग कर पुलिस ब प्रशासन को तीन दिन में चोरियों का खुलासा नही करने पर रविवार को पथेना बंद व रास्ता जाम की चेतावनी के साथ आंदोलन की घोषणा की है।