गुना – कलेक्टर की अध्यक्षता में समय-सीमा बैठक संपन्न
जो भी कार्य योजना बनाएं उसे समन्वय के साथ समय पर करें पूर्ण – कलेक्टर श्री कन्याल
कलेक्टर श्री किशोर कुमार कन्याल की अध्यक्षता में समय-सीमा बैठक आयोजित की गई। बैठक में अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन, सीईओ जिला पंचायत श्री अभिषेक दुबे सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
बैठक की शुरुआत में कलेक्टर श्री कन्याल ने सभी अधिकारी कर्मचारियों को स्कॉच अवार्ड मिलने पर बधाई और शुभकामनाएं दी। इसके बाद समाधान ऑनलाइन के चयनित कम्पोनेन्ट की विस्तृत समीक्षा से हुई। कलेक्टर ने संबंधित विभागों को अपने निर्धारित कम्पोनेन्ट में बेहतर प्रदर्शन कर निराकरण करें। इसके उपरांत सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा की गई, जिसमें आयुष विभाग एवं खनिज विभाग सहित अन्य विभाग द्वारा सराहनीय कार्य किए जाने की प्रशंसा की गई।
कलेक्टर श्री कन्याल ने कहा शिकायतों का त्वरित निराकरण प्राथमिकता हो। अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन ने बताया नवाचार के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कोई भी शिकायत 50 दिवस से अधिक लंबित न रहे।
बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कम्युनिकेशन सबसे सशक्त होना चाहिए। किसी को संदेश भेजने के साथ ही फोन कॉल लगाकर फॉलोअप लें, ताकि कार्य में पारदर्शिता और तत्परता बनी रहे।
इसके पश्चात् केपीआई इंडेक्स की समीक्षा की गई। साथ ही नगरीय निकाय, पीडब्ल्यूडी और पीएमजीएसवाई को सड़कों की स्थिति सुधारने के लिए नई तकनीकों का उपयोग करते हुए गड्ढ़ों की भराई और मरम्मत कार्य समयबद्ध रूप से करने के निर्देश दिए गए।
उसके बाद सेवा पखवाड़ा अंतर्गत शेड्यूल अंतर्गत लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा, शिक्षा विभाग, महिला बाल विकास विभाग, नगरीय विकास एवं आवास विभाग, जनजातीय कार्य विभाग सहित अन्य विभागों की गतिविधियां निर्धारित कैलेंडर के अनुसार की जाएं। एवं आगामी 25 और 26 को 2025 स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए भी कार्यक्रम आयोजित किए जाने है। उन्होंने कहा जो भी कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं उनकी पोर्टल पर एंट्री भी सुनिश्चित करें।
बैठक के समापन पर कलेक्टर श्री कन्याल ने कहा, जो भी कार्य योजना बनाई जाए उसे समन्वय के साथ समय पर पूरा किया जाए।
विज्ञापन कटनी जिला के बड़गांव में में मार्केट पुरानी स्टेट बैंक के पास घर बिकाऊ है संपर्क करें 9630 93 8284


