डिंडोरी जिले शाहपुरा जनपद की ग्राम पंचायत मालपुर में आज नर्मदा जयंती के पावन अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु और नर्मदा परिक्रमा वासी पहुंचे। मंदिर एवं घाट क्षेत्र में दिनभर श्रद्धालुओं की आवाजाही बनी रही, लेकिन इसी बीच एक बड़ी अव्यवस्था सामने आई।
ग्राम पंचायत द्वारा निर्मित सामुदायिक शौचालय आज के दिन बंद पड़ा रहा, जिससे महिला, बुजुर्ग एवं परिक्रमा वासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। श्रद्धालुओं का कहना है कि इतने बड़े धार्मिक आयोजन के दिन भी यदि मूलभूत सुविधा उपलब्ध नहीं कराई जा रही है तो यह जिम्मेदारों की गंभीर लापरवाही को दर्शाता है।
लोगों ने ग्राम पंचायत एवं संबंधित विभाग से मांग की है कि सामुदायिक शौचालय को तत्काल चालू किया जाए तथा भविष्य में ऐसे आयोजनों के दौरान साफ-सफाई और सुविधाओं की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि श्रद्धालुओं को असुविधा
रिपोर्ट लीलाराम साहू डिंडोरी



