चारागाह की भूमि से अतिक्रमण हटवाएं कलेक्टर सुश्री बाफना
गौशालाओं के संचालन की समीक्षा
ब्यूरो रिपोर्टर सतेंद्र जैन
विज्ञापन मकान खाली जमीन बेचना है मेन मार्केट जैन मंदिर रोड बड़गांव संपर्क नंबर 9630 93 8284
कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने आज गौशालाओं के संचालन की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि गौशालाओं के लिए आवंटित चारागाह की भूमि से अनुविभागीय अधिकारी कब्जा हटवाएं। गौशालाओं में गौवंश रखवाने के लिए एवं छोटे-मोटे निर्माण कार्यों के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों से सहयोग प्राप्त करें। ऐसी गौशालाएं जिनका निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका हैं, उन्हें तत्काल हस्तांतरित कर संचालन शुरू करें। जिन गौशालाओं में बिजली कनेक्शन नहीं है, वहां के लिए उपयंत्री प्राक्कलन तैयार करें। साथ ही पेयजल व्यवस्था के लिए नलकूप खनन का भी प्रस्ताव दें। कलेक्टर ने कार्यपालन यंत्री आरईएस को निर्देश दिये कि वे अमलावती की गौशाला का निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। साथ ही जिस उपयंत्री की देखरेख में निर्माण कार्य हुआ है उस पर कार्रवाई भी करें। साथ ही जिस क्षेत्र में गौशालाओं का निर्माण पूर्ण नहीं हुआ है वहां के उपयंत्रियों के वेतन रोकने के निर्देश कलेक्टर ने दिये। शहरी क्षेत्र के पास वाली गौशालाओं में अतिरिक्त शेड बनाने का प्रावधान करें। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ श्री बीएस सोलंकी, अनुविभागीय अधिकारी शुजालपुर श्रीमती अर्चना कुमारी, शाजापुर सुश्री मनीषा वास्कले व गुलाना श्री आलोक वर्मा, डिप्टी कलेक्टर सुश्री अंकिता पाटकर, जनपद पंचायत सीईओ शुजालपुर एवं कालापीपल श्री डीआरएस राणा, मो. बड़ोदिया श्री अमृतराज सिसोदिया, उपसंचालक पशु चिकित्सा डॉ. प्रशांत महाडिक भी उपस्थित रहे


