टीएल बैठक आयोजित
कलेक्टर ने दिए आवश्यक निर्देश
ब्यूरो रिपोर्टर सतेंद्र जैन
जबलपुर संभाग के मण्डला जिला कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा की अध्यक्षता में जिला योजना भवन में टीएल बैठक आयोजित की गई। बैठक में सितंबर माह की सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों, आगामी समाधान ऑनलाइन के लिए चयनित विषयों पर चर्चा, जिले में खाद एवं उर्वरक उपलब्धता की जानकारी लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री मिश्रा ने जिले में सभी एसडीएम एवं जनपद सीईओ को समग्र ई-केवाईसी के तहत कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए और कहा कि इसमें अभी भी प्रगति अपेक्षित है इसे गम्भीरता से लें।
जिले में सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत प्रतिदिन विभागवार की जा रही गतिविधियों की जानकारी लेते हुए कहा कि कार्यक्रम का आयोजन वृहद स्तर पर हो। इसके अंतर्गत मुख्यालय में सितंबर से 26 सितंबर तक आजीविका मेला का आयोजन, 25 सितम्बर को एक दिन एक घंटा स्वच्छ भारत मिशन अभियान में स्वच्छता गतिविधियां, 27 सितंबर को नमो मैराथन का आयोजन नेहरू उद्यान से होगा, एक अक्टूबर को खटिया गेट पर स्वच्छ भारत मैराथन दौड़ और दो अक्टूबर को कार्यक्रम का समापन किया जाएगा।
बैठक में स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया कि सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत आयोजित होने वाले स्वास्थ्य शिविरों की जानकारी संबंधित बीएमओ और सीएचओ के माध्यम से प्रतिदिन अपडेट कर भेजें और जानकारी को पोर्टल पर निर्धारित समय में एंट्री कराएं। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार पर विशेष ध्यान दिया जाए, ताकि अधिक से अधिक लोग शिविरों तक पहुंचकर लाभ ले सकें।
साथ ही कलेक्टर ने सभी संबंधित अधिकारियों को जिले में संचालित छात्रावासों का नियमित रूप से निरीक्षण करने और व्यवस्थाओं का अवलोकन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। बैठक में अपर कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार सिंह, सहायक कलेक्टर श्री मिश्रा आकिप खान, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती क्षमा सराफ, समस्त एसडीएम और जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।


