Explore the website

Looking for something?

Wednesday, December 24, 2025

Enjoy the benefits of exclusive reading

TOP NEWS

खातेगांव में भारी बवाल,अतिक्रमण...

एनटीवी टाइम न्यूज खातेगांव/ खातेगांव से एक बड़ी बवाल की खबर सामने आ...

CG NEWS : होटल...

एनटीवी टाइम न्यूज दुर्ग/ छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में क्राउड होटल में चल...

बैतूल : मुलताई में...

( मुलताई संवाददाता अविनाश तायवाड़े ) पुलिस ने मौके पर...

उज्जैन : छात्रा से...

उज्जैन में एक छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. इसके बाद...
Homeदेशजापानी 'बाबा वेंगा' की नई भविष्यवाणी से दुनिया सहमी, तीन महीने बाद...

जापानी ‘बाबा वेंगा’ की नई भविष्यवाणी से दुनिया सहमी, तीन महीने बाद आने वाली है भयंकर….

एक बार फिर भविष्य को लेकर चेतावनी दी गई है- और वो भी किसी आम व्यक्ति ने नहीं, बल्कि जापान की रहस्यमयी भविष्यवक्ता रियो तात्सुकी ने, जिन्हें दुनियाभर में लोग अब ‘जापानी बाबा वेंगा’ के नाम से जानने लगे हैं। रियो की ताज़ा भविष्यवाणी ने वैश्विक स्तर पर खलबली मचा दी है। उन्होंने आने वाले तीन महीनों के भीतर एक विनाशकारी समुद्री आपदा की आशंका जताई है, जो अगर सच साबित हुई, तो इतिहास में एक और भयावह अध्याय जुड़ सकता है।

समंदर में हलचल, सुनामी का खतरा?

रियो तात्सुकी के अनुसार, जापान के दक्षिणी हिस्से में समुद्र ‘उबलता’ हुआ दिखाई दे रहा है- ये दृश्य उन्हें उनके एक सपने में दिखाई दिया। विशेषज्ञ इस बात को पानी के नीचे ज्वालामुखी विस्फोट की चेतावनी के रूप में देख रहे हैं। इतना ताकतवर विस्फोट, जो पूरे प्रशांत महासागर के तटीय देशों को सुनामी की चपेट में ले सकता है।

डायमंड जोन और ड्रैगन की दिशा

रियो के अनुसार, संभावित आपदा का केंद्र एक हीरे के आकार वाला क्षेत्र है जिसमें जापान, ताइवान, इंडोनेशिया और उत्तरी मारियाना द्वीप समूह शामिल हैं। उन्होंने अपने सपने में ड्रैगन जैसी आकृतियां भी इन क्षेत्रों की ओर बढ़ती देखी, जो प्रतीकात्मक रूप से तबाही की ओर इशारा करती हैं। राहत की बात यह है कि इस भविष्यवाणी में भारत का कोई उल्लेख नहीं है।

सपने जो हकीकत बन गए

रियो तात्सुकी कोई नई भविष्यवक्ता नहीं हैं। 1980 के दशक से ही उन्होंने कई ऐसी भविष्यवाणियां की हैं जो बाद में पूरी तरह सच निकलीं:

  • 1991 में फ्रेडी मर्करी की मौत
  • 1995 का कोबे भूकंप
  • 2011 की जापान सुनामी

इन सभी घटनाओं की उन्होंने पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी, जिससे उनकी विश्वसनीयता को लेकर दुनियाभर में गंभीर चर्चा शुरू हुई।

मंगा से मायावी तक का सफर

रियो तात्सुकी ने अपने करियर की शुरुआत एक मंगा कलाकार के रूप में की थी। साल 1999 में उन्होंने अपनी भविष्यवाणियों पर आधारित एक धारावाहिक ‘The Future I Saw’ शुरू किया, जो धीरे-धीरे एक कल्ट फॉलोइंग में बदल गया। हाल की घटनाओं से मेल खाती उनकी भविष्यवाणियों ने उन्हें एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय चर्चा में ला दिया है।

नारायण शर्मा
एन टी वी टाइम न्यूज में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लिए काम करता हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version